आपके इलाके में कब होगा मतदान ?लोकसभा चुनाव एवं विधानसभा चुनाव की घोषणा,जानें डिटेल्स,LIVE
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने अपनी पूरी टीम के साथ की प्रेसवार्ता
DESK:-लोकसभा चुनाव एवं कई विधानसभा के चुनावों की घोषणा की जा रही है.इसके लिए चुनाव आयोग की टीम प्रेसवार्ता कर जानकारी दे रहे हैं..
मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा —-
चुनाव आयोग पिछले दो साल से तैयारी कर रहा है.
चुनाव के लिए 55 लाख ईवीएम तैयार
1.5 करोड़ अधिकारी एवं सुरक्षाकर्मी चुनाव कराने में अपनी भूमिका निभा रहे
चुनाव का पर्व देश का त्योहार है.
देशभर में 97 करोड़ वोटर अपने वोट का इस्तेमाल कर सकते हैं.
करीब 49.7 करोड़ पुरूष और 47.1 करोड़ महिला वोटरों की संख्या
10.5 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं.
प्रत्याशियों को अपना आपराधिक इतिहास अखबार एवं टीवी में देना होगा,और राजनीतिक दलों को यह बताना होगा कि उन्होंने आपराधिक छवि के प्रत्याशी को क्यों चुनना पड़ा
अफवाह को रोकने के लिए पर्याप्त कदम
हिंसा का कोई स्थान नहीं रहेगा.हिंसा रोकने के लिए पर्याप्त कदम
धनबल और बाहुबल को रोकने के लिए पर्याप्त कदम,हिस्ट्रीशीटर पर कार्रवाई
राज्य की पुलिस के साथ ही अर्धसैनिक बलों की तैनाती
हर जिले में 24 घंटे का कंट्रोल रूम
हेलीकाॉप्टर,चार्टेड प्लेन की गतिविधि पर नजर,जरूरत पड़ने पर जांच
सोसल मीडिया पर नजर,अफवाह या फेक न्यूज फैलाने पर कार्रवाई
चुनाव आचार संहिता उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई
विज्ञापन को विज्ञापन की तरह ही छापें या दिखायें,उसे खबर के रूप मे लिखने पर कार्रवाई,फेक न्यूज पर कार्रवाई
सोसल मीडिया पर विरोधियों का अपमान बर्दाश्त नहीं
प्रचार में बच्चों का इस्तेमाल नहीं
राजनीतिक दलों को सख्त गाइडलाइन, मुद्दे के आधार पर एक-दूसरे का आलोचना करें ,सीमा का ख्याल रखें.
चुनाव में 2100 पर्यवेक्षक लगाए जा रहे हैं.
विभिन्न राज्यों में 26 विधानसभा के उपचुनाव भी लोकसभा चुनाव के साथ-साथ होंगे.
चार राज्यों में सिक्किम,उड़ीसा,अरूणाचल प्रदेश,आंध्र प्रदेश में के विधानसभा चुनाव भी साथ-साथ होंगे.
543 लोकसभा क्षेत्र के लिए महा चुनाव होगा.
सात चरणों में लोकसभा चुनाव होगा,4 जून को मतगणना होगी.बिहार में अंतिम फेज में मतदान होगा.
पहले चरण में 102सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा.
दूसरा चरण में 89 सीट पर 26 अप्रैल को मतदान
तीसरा चरण में 94 सीट पर 7 मई को मतदान
चौथे चरण में 96 सीट पर 13 मई को मतदान
पांचवे में चरण में 49 सीट 20 मई को मतदान
छठे चरण में 57 सीट पर 25 मई को
सातवें चरण में 57 सीटें पर 01 जून को मतदान होगा
04 जून को मतगणना होगी.
बिहार में सात चरणों में मतदान होगा-
पहले चरण में नक्सल प्रभावित,गया,औरंगाबाद,नवादा और जमुई में मतदान होगा.यहां 20 मार्च को नोटिफिकेशन के साथ ही नामांकन शुरू हो जायेगा
दूसरे चरण में 5 सीटें किशनगंज,कटिहार,पूर्णियां ,भागलपुर और बांका में मतदान होगा
तीसरे चरण में 5 सीटें झाझंरपुर,सुपौल,अररिया,मधेपुरा और खगड़ियां में मतदान
चौथे चरण में 5 सीटें,दरभंगा,उजियारपुर.बेगसूराय,समस्तीपुर और मुंगेर में मतदान
पांचवे चरण में 5 सीटें,सीतामढ़ी,मुजफ्फरपुर,मधुबनी,सारण और हाजीपुर में मतदान
छठे चरण में 8 सीटें वाल्मीकि नगर,पश्चिमी चंपारण,पूर्वी चंपारण,शिवहर,वैशाली,गोपालगंज,सीवान और महाराजगंज
सातवे चरण में 8 सीटें नालंदा,पटना साहिब,पाटलिपुत्रा,आरा बक्सर,सासाराम,जहानाबाद ,काराकाट में मतदान
Comments are closed.