अपने बहनोई के घर जा रही तीन बहनों की एक साथ मौत, चौथी गंभीर..

Desk
By Desk

Desk:- तीन सगी बहने की एक साथ मौत हो गई जबकि चौथी बहन जीवन और मौत से अस्पताल में जूझ रही है..
मामला बिहार के लखीसराय जिले का है जहां थोड़ी सी असावधानी की वजह से बड़ा हादसा हो गया.
मिली जानकारी के अनुसार चारों बहन अपने बहनोई के भाई के निधन के बाद ब्रह्म भोज में शामिल होने जा रही थी. चारों बहनें लखीसराय के निकट शहीद जितेंद्र हॉल्ट पर पटना जसीडीह ईएमयू पैसेंजर ट्रेन से उलटी दिशा में उत्तरी और दूसरे रेलवे ट्रैक पार कर घर जाने लगी, इसी बीच दूसरे रेलवे ट्रैक पर तेज गति से हमसफर एक्सप्रेस आ गई, चारों बहनें इस ट्रेन की चपेट में आ गई जिसमें से तीन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर है जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतका की पहचान संसर देवी चंपा देवी और राधा देवी के रूप में हुई है. घटना की सूचना के बाद पूरे इलाके में हर काम मच गया और संबंधित मृतका के परिवार में कोहराम मचा हुआ परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है.

TAGGED:
Share This Article