बहन के ससुराल गए थे तीन चचेरे भाई, वापस लौटा शव..

Desk

Desk– बड़ी खबर कटिहार से है,जहां सड़क हादसे में तीन चचेरे भाइयों की एक साथ मौत हो गई, इसके बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है, मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार सदर अस्पताल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार oएक बाइक पर सवार होकर पूर्णिया के रहने वाले तीन चचेरे भाई अपनी बहन के ससुराल कटिहार के महमूद चौक आया हुआ था और भेंट मुलाकात के बाद तीनों अपने घर वापस लौट रहे थे तभी रौतारा टोल प्लाजा से पहले गोविंदपुर चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रैक्टर की चपेट में आ गए जिससे तीनों युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई ।

घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने रौतारा थाना पुलिस को दी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपनी कब्जे में लेते हुए मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दी । मृतक के पिता मोहम्मद मुजीब ने बताया कि हमारा घर पूर्णिया के जोका जलमरै गांव के निवासी हैं और तीनों युवक चचेरे भाई है जो एक साथ पढ़ाई करता है मृतक में अस्फिर दसवीं का छात्र है,, महदूर नौवीं का छात्र है और दिलबर भी नौवीं का ही छात्र है। तीनों मिलकर एक ही बाइक से अपनी बहन के ससुराल भेंट मुलाकात करने गया हुआ था और वापस अपने घर पूर्णिया लौट रहा था इसी दौरान यह घटना घटी है।

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment