कैमूर के एक स्कूल की प्रिंसिपल और शिक्षक एक साथ निलंबित, जानें वजह..

प्रार्थना के दौरान प्रिंसिपल और शिक्षक के बीच गाली गलौज का वीडियो हुआ था वायरल

Desk

Desk:- स्कूल में छात्र-छात्राओं के सामने तू-तू मैं-मैं और गाली गलौज के साथ ही एक दूसरे के ऊपर जूती और जूता चलने वाले प्रिंसिपल और शिक्षक के खिलाफ शिक्षा विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. जिला शिक्षा पदाधिकारी ने संबंधित पंचायत सेवक को दोनों प्रिंसिपल और शिक्षक को तुरंत निलंबित कर सूचित करने का आदेश दिया है.
यह मामला बिहार के कैमूर जिले के दुर्गावती प्रखंड के छांव पंचायत के मधुरा विद्यालय का है, जहां प्रार्थना के समय के प्रिंसिपल और शिक्षक एक दूसरे के ऊपर जूता चलाने और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगे. और प्रिंसिपल अपनी जूती खोलकर शिक्षक पर चलने की कोशिश करने लगी. पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसके बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन की थी और सीनियर पदाधिकारी को अपनी रिपोर्ट भेजी थी. इस रिपोर्ट के आधार पर कैमूर के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने प्रिंसिपल और शिक्षक दोनों को निलंबित करने की कार्रवाई की है.


जिला शिक्षा पदाधिकारी का आदेश:-

Share This Article
Leave a Comment