दरोगा को कोर्ट से मिली सजा, जानें वजह..

2013 में निगरानी की टीम ने घूस लेते हुए रंगे हाथ किया था गिरफ्तार

Desk
By Desk

Patna :- घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार होने वाले दरोगा को कोर्ट ने भी सजा सुना दी है

पटना की निगरानी कोर्ट ने अदालत ने भभुआ सदर थाना के तत्कालीन पुलिस अवर निरीक्षक(SI )परशुराम सिंह को दो धाराओं में दोषी ठहराते हुए एक-एक वर्ष की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है और 10- 10 हजार का जुर्माना भी लगाया है. जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर एक महीने की साधारण कारावास होगी. दोनों सजाएं साथ-साथ चलेंगी.
बताते चलें कि निगरानी ब्यूरो की टीम ने 6 सितंबर 2013 को भगवा सदर थाने में पदस्थापित दरोगा परशुराम सिंह को 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था इसके बाद इस मामले में दरोगा को जेल भेजते हुए केस दर्ज किया गया था.निगरानी कांड संख्या 58/13 में कोर्ट में सुनवाई के बाद दारोगा परशुराम सिंह को दो सितारा आते हुए सजा सुनाई गई है.

Share This Article