पाकिस्तान और श्रीलंका पर धमाकेदार जीत दर्ज करने वाली भारतीय क्रिकेट टीम बांग्लादेश से हार गई

Desk
By Desk

SPORTS DESK- एशिया कप में पाकिस्तान और श्रीलंका को हराकर धमाकेदार तरीके से फाइनल में प्रवेश करने वाली भारतीय टीम बांग्लादेश जैसी कमजोर टीम से हार गई. हालांकि इस हार का फाइनल खेल पर कोई असर नहीं पड़ेगा क्योंकि भारत और श्रीलंका की टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है और दोनों टीमों के बीच 17 सितंबर को कोलंबो में फाइनल मैच खेला जाएगा. बांग्लादेश की टीम ने भारत को 6 रनों से हरा दिया है. बांग्लादेशी टीम ने इस टूर्नामेंट में भारत पर 2012 के बाद फिर से जीत हासिल की है.

भारत-बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला गया । इसमें भारत ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला किया। बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 265 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में 259 रन पर ऑलआउट हो गई।
दरअसल इस मैच में भारतीय टीम में कई बदलाव किए गए थे और कई बड़े खिलाड़ी इस मैच में खेलने के लिए नहीं उतरे और दूसरे खिलाड़ियों को मौका दिया गया. भारतीय टीम प्रबंधन ने नया प्रयोग किया जो सक्सेस नहीं हो पाया और बांग्लादेश की टीम ने भारतीय टीम को 6 रनों से हरा दिया। बताते चलें कि इस मैच मे टीम में 5 बदलाव किए गए। विराट, हार्दिक, बुमराह, सिराज और कुलदीप जैसे बड़े प्लेयर्स को आराम दिया गया, जबकि तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और शार्दूल को मौका दिया गया था.

Share This Article