रात में शादी..सुबह में लाल जोड़े मे परीक्षा देने पहुंच गई दुल्हन.

abhishek raj

Desk-रात में शादी और सुबह में परीक्षा हॉल में लाल जोड़े मे दुल्हन.. ये तस्वीर बता रही है कि हमारा समाज शिक्षा की अहमियत को समझने लगा है और इसके लिए पुरानी परंपराओं को तोड़ने में भी झिझक महसूस नहीं कर रहा है.

पूरा मामला तेनुघाट कॉलेज का है ,जहां लाल जोड़े में सजी नई नवेली दुल्हन परीक्षा देने पहुंची तो हर कोई उसे एक टक देखता ही रह गया।पहले तो अन्य परीक्षार्थियों और परीक्षकों को आश्चर्य हुआ,पर पूरा मामला समझने के बाद हर किसी ने उस दुल्हन परीक्षार्थी की तारीफ की.
गोमिया कोठीटांड़ के रहने वाले प्रकाश पासवान की पुत्री और के बी कॉलेज की छात्रा शिवानी की शादी देर रात हुई और सुबह विदाई की घड़ी आई तो शिवानी ससुराल जाने से पहले दुल्हन के लाल जोड़े और सिंदूर में ही परीक्षा देने तेनुघाट कॉलेज पहुंच गई

शिवानी की शादी चतरा जिला के युवक से हुई है।वह
युवक आरक्षी के पद पर कार्यरत है.वह अपनी नव नवेली दुल्हन को परीक्षा दिलाने खुद पहुंचा था।मीडिया से बात करते हुए उसने कहा कि पुरुष और महिलाओं के लिए शिक्षा समान रुप से जरूरी है ।इसलिए शादी के बाद विदाई से पहले वह अपनी नवनवेली पत्नी को लेकर परीक्षा केंद्र पहुंचा..उन्होंने बताया कि शादी के बाद और विदाई से पहले दुल्हन ने परीक्षा देने की बात कही ।पूरे इलाके में इस वाकये की चर्चा हो रही है और दुल्हन के साथ ही उसके दूल्हे की तारीफ हो रही है।

Share This Article