Patna :– बिहार के शिक्षा विभाग पूर्व अपर मुख्य सचिव(ACS )केके पाठक से भी वर्तमान अपर मुख्य सचिव एएस सिद्धार्थ शिक्षकों के लिए खतरनाक साबित हो रहे हैं. एस सिद्धार्थ की तरकीब से स्कूल की व्यवस्था और शिक्षक की लापरवाही उजागर होने लगी है. इस तरकीब के जरिए एस सिद्धार्थ अचानक किसी शिक्षक, प्रधानाध्यापक या अन्य कर्मचारियों को वीडियो कॉल कर रहे हैं और वहां की स्थिति बताने के लिए कह रहे हैं जिसमें शिक्षकों और शिक्षा विभाग के अन्य कर्मियों की लापरवाही सामने आ जा रही है.
आज मधुबनी जिले के एक टोला सेवक को एस सिद्धार्थ ने वीडियो कॉल किया और स्कूल की स्थिति दिखाने को कहा तो शिक्षकों की लापरवाही और मनमानी सामने आ गई क्योंकि स्कूल के कुल 6 पदस्थापित शिक्षकों में से कोई भी स्कूल में उपस्थित नहीं थे और एकमात्र टोला सेवक ही स्कूल का संचालन कर रहे थे. अब इस स्कूल के सभी शिक्षकों पर गाज गिरनी तय मानी जा रही है.
दरअसल एस सिद्धार्थ ने आज मधुबनी जिले के एक स्कूल के टोला सेवक राजबिंद राम को फोन किया था और स्कूल की स्थिति दिखाने के लिए कहा कि बच्चे कहां और किसी स्थिति में पढ़ रहे हैं जब टोला सेवक क्लास रूम दिखाने लगे तो वहां एक भी शिक्षक नहीं दिखाई पड़े इस पर ACS एस.सिद्धार्थ ने पूछा कि शिक्षक कहां गए हैं, तो टोला सेवक हड़बड़ाने लगा और कहा कि वे सब्जी लाने गए हैं तब एस सिद्धार्थ ने पूछा कि स्कूल में कितने शिक्षक और छात्र हैं तो टोला सेवक ने बताया कि यहां कुल 6 शिक्षक हैं और 137 नामांकित बच्चे हैं पर जब उपस्थित बच्चों की संख्या की गिनती हुई तो महज 40 बच्चे भी नहीं उपस्थित दिखे. अभी इसी स्कूल के शिक्षकों से स्पष्टीकरण और कार्रवाई तय मानी जा रही है.
इससे पहले भी एस.सिद्धार्थ के वीडियो कॉल में कई जिलों के इस शिक्षकों की लापरवाही सामने आ चुकी है. माना जा रहा है कि एस.सिद्धार्थ के इस प्रयास से कहीं-कहीं शिक्षकों में एक भय का माहौल बनेगा और लापरवाह शिक्षक अपनी आदतों में सुधार कर सकेंगे.