अजब -गजब :अब बिहार में पुरुष शिक्षकों को भी मैटरनिटी लीव मिलने लगा है!

वैशाली जिले के महुआ में एक पुरुष शिक्षक 10 दिनों तक मैटरनिटी लीव पर रहे, अब अधिकारी दे रहे हैं सफाई.

Desk

Desk:- केके पाठक के बाद एस. सिद्धार्थ शिक्षा विभाग के ACS के रूप में सरकारी स्कूल की व्यवस्था को सुधारने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं, लेकिन बिहार के सरकारी स्कूल से अजब गजब की लापरवाही सामने लगातार आ रही है. अब पुरुष टीचर के मैटरनिटी लीव पर जाने का मामला सामने आया है, इसके बाद शिक्षा विभाग और संबंधित टीचर को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स सोशल मीडिया पर किए जा रहे हैं.
यह मामला वैशाली जिले के महुआ प्रखंड के हसनपुर उच्च माध्यमिक विद्यालयका है.यहां के एक पुरुष टीचर को Metarnity Leave दे दिया और शिक्षक अपने Metarnity Leave पर हफ्ते दिन तक स्कूल गायब रहे.इस मामले का खुलासा शिक्षा महकमे के सरकारी पोर्टल और पोर्टल पर टीचरों की छुट्टी से सम्बंधित डाटा से हुआ , जहा स्कूल में तैनात टीचर जीतेन्द्र कुमार को Metarnity Leave पर स्कूल से गैर हाजिर बताया गया.जीतेन्द्र कुमार के सम्बन्ध में पोर्टल पर बताया गया है वे 02 दिसम्बर से 10 दिसम्बर तक Metarnity Leave पर थे,सरकारी पोर्टल पर प्रदर्शित आकड़ा वायरल हुआ तो लोगो ने मजाक बनाना शुरू कर दिया, खबर के वायरल होने के बाद प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अर्चना कुमारी सामने आकर सफाई दी. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी की माने तो डाटा इंट्री के दौरान गड़बड़ी हुई है.स्कूल में महिला और पुरुष दोनों शिक्षक है.छुट्टी को लेकर सरकारी पोर्टल पर आवेदन अपलोड किया जाता है,और तकनीकि गड़बड़ी की वजह से पुरुष टीचर की छुट्टी के आवेदन में Meternity Leave इंट्री हो गया है. इस गड़बड़ी को सुधार लिया जाएगा.

अधिकारियों के निर्देश के बाद भले ही इस गड़बड़ी को सुधार लिया जाए पर इस मामले ने शिक्षा विभाग के कर्मियों की एक और लापरवाही को उजागर कर दिया है.

Share This Article
Leave a Comment