SDM ज्योति मौर्या जैसी कहानी बिहार में भी:शिक्षिका बनने के बाद पति और बच्चों से बेवफाई..

Desk
By Desk

Desk- यूपी की SDM ज्योति मौर्या की शादी और फिर उसकी प्रेम कहानी मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है इस बीच बिहार से भी ज्योति मौर्या की तरह की कहानी सामने आई है जिसमें एक महिला शिक्षिका बनने के बाद अपने पति और बच्चों को छोड़कर घर से फरार हो गई है और अपने स्कूल के प्रधानाध्यापक के साथ नजदीकियां बढ़ा रही है. महिला के पति ने थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
यह मामला बिहार के वैशाली जिले की है।यहां के जंदाहा थाना क्षेत्र के महिपुरा निवासी सरकारी शिक्षिका अपने दो बच्चे और पति को ठुकरा कर घर से फरार हो गयी है। इस मामले में शिक्षिका सरिता कुमारी के पति चंदन ने जंदाहा थाने में प्राथमिकी दर्ज कर न्याय की गुहार लगाई है। चंदन कुमार ने समस्तीपुर जिले के पटोरी प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा के प्रधानाध्यापक व हलई ओपी के मरीचा निवासी राहुल कुमार को आरोपित बनाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

बताते चलें कि चंदन और सरिता की शादी 13 वर्ष पूर्व हुई थी. पत्नी से एक 12 वर्ष की पुत्री और सात वर्ष का पुत्र भी है.चंदन ने बताया है कि मेहनत-मजदूरी कर अपनी पत्नी सरिता को उच्च शिक्षा दिलाया था। पढ़ाई पूरी होने के बाद 25 फरवरी, 2022 को सरिता ने प्राथमिक विद्यालय जोरपुरा में शिक्षिका के पद पर योगदान दी थी।इसी दौरान स्कूल के प्रधानाध्यापक राहुल से उसका प्रेम प्रसंग हो गया। इसी बीच राहुल ने उसे बहला-फुसलाकर पति और दोनों बच्चों से अलग कर दिया और अपने गृह क्षेत्र में एक निजी मकान में डेरा ठीक करवा दिया है जहां वह रहती थी। जब वह अपनी पत्नी की खोज में वहां पहुंचा.. तो वहां से भी दूसरे स्थान पर डेरा शिफ्ट करवा दिया है। उसकी पत्नी नया घर परिवार से नाता तोड़ लिया है और फोन नंबर भी बदल लिया है वह ना तो कभी फोन करती है और ना ही मिलती है. चंदन का आरोप है कि उसकी पत्नी के पास पांच लाख रुपये के सोना-चांदी के जेवरात, कीमती मोबाइल, 85 हजार नकद, एलआइसी के कागजात एवं वेतन से प्राप्त राशि प्रधानाध्यापक ने अपने कब्जे में कर लिया है और प्रेम प्रसंग के नाम पर उसके साथ गलत काम कर सकता है.

चंदन ने प्रधानाध्यापक राहुल पर शिक्षिका सरिता के फर्जी हस्ताक्षर से उसका वेतन भी दिलावाने का भी आरोप लगा रहा है।

Share This Article