जस्टिस शेखर यादव प्रकरण के बाद CJI की विशेष पहल, अब जज को भी देना होगा इंटरव्यू..

हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले जजो से कॉलेजियम मुलाकात करेंगी

Desk

Desk – हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में नियुक्त होने वाले जजों के अभ्यर्थियों को अब कॉलेजियम के समक्ष इंटरव्यू भी देना होगा, ताकि फाइलों में दर्ज सूचनाओं के साथ ही अभ्यर्थियों के व्यक्तित्व और उनकी योग्यता से कॉलेजियम अवगत हो सके. इसके लिए सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के कई जजों के साथ बातचीत की है जो आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट के जज नियुक्त हो सकते हैं.

CJI संजीव खन्ना के नेतृत्व वाली कॉलेजियम का मानना है कि जजों की नियुक्ति के लिए फाइलों में दर्ज सूचनाओं के साथ-साथ उम्मीदवारों से व्यक्तिगत बातचीत के जरिए ही उनकी योग्यता और व्यक्तित्व को समझा जा सकता है.हालांकि यह परंपरा 2018 में तत्कालीन CJI दीपक मिश्रा के कार्यकाल में शुरू की गई थी लेकिन बाद के CJI ने इस परंपरा को बंद कर दिया था, लेकिन अब संजीव खन्ना ने फिर से परंपरा की शुरुआत की है. आने वाले दिनों में सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में नियुक्त होने वाले जजों से सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम पहले बातचीत करेगी और संतुष्ट होने के बाद उनके नाम को आगे बढ़ाएगी.

दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने यह कदम इलाहाबाद हाईकोर्ट के जस्टिस शेखर कुमार यादव के उसे विवादास्पद टिप्पणी के बाद उठाया है जिसमें उन्होंने विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यक्रम में बोलते हुए धर्म और न्याय, बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक के जैसे मुद्दों पर ऐसी टिप्पणी की थी जिसकी खिलाफत कई स्तरों पर होने लगी थी. जस्टिस शेखर कुमार यादव के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखा गया था उसके बाद मुख्य न्यायाधीश ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश से जवाब मांगा था और व्यक्तिगत रूप से जस्टिस शेखर यादव को अपना स्पष्टीकरण देने के लिए बुलाया था जिसके बाद जस्टिस शेखर यादव मुख्य न्यायाधीश के कॉलेजियम से सदस्यों से मुलाकात कर अपनी सफाई दी थी. अभी तक जस्टिस शेखर यादव को लेकर किसी तरह का अंतिम फैसला सुप्रीम कोर्ट के द्वारा नहीं किया गया है इस बीच कई सांसदों ने जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग चलाने के लिए संसद में नोटिस दिया गया है. ऐसे में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की यह पहल काफी अहम लगती है.

Share This Article
Leave a Comment