उम्र में 13 साल छोटे प्रेमी के लिए पति का घर छोड़ा, अब मिला शव..

भाभी के भाई से हुआ प्रेम, तो छोड़ा पति का घर

Desk
By Desk

Desk- पति और अपने बच्चों को छोड़कर खुद से 13 साल छोटे प्रेमी के साथ रह रही प्रेमिका ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है, अब उसका अंतिम संस्कार करने के लिए ना तो पति सामने आया और ना ही प्रेमी, क्योंकि प्रेमी और उसका पूरा परिवार घर छोड़कर फरार हो गया है.
लावालव अफेयर में आत्महत्या की सनसनी खेज वारदात बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र की है.

मृतका की पहचान सीता देवी के रूप में हुआ है साल 2013 में सीता की शादी साहब महतो से हुई थी. ये लोग औरंगाबाद में किराए के मकान में रहते थे फिर इन्हें दोनों को एक बेटा भी हुआ. 2015 में सीता के भाई की शादी हुई और उसके बाद उसकी भाभी का भाई मिथलेश का सीता के घर आना जाना शुरू हुआ. शुरुआत में यह आना जाना रिश्तेदारी निभाने को लेकर था लेकिन दोनों के बीच धीरे-धीरे नजदीकी बढ़ी, और एक दूसरे को चाहने लगे.

चुकी सीता का पति सुभाष काम के सिलसिले में बाहर भी जाते रहता था इस वजह से सीता और मिथिलेश के बीच शारीरिक संबंध भी बनने लगा और फिर दोनों ने एक साथ रहने का मन बना लिया. साल 2022 में सीता अपने पति सुभाष का घर छोड़कर मिथिलेश के साथ फरार हो गई, जानकारी मिलने पर जब सुभाष उसे लेने गया तो सीता ने कहा कि अब हम आपके साथ नहीं रहेंगे बल्कि मिथिलेश के साथ रहेंगे और आपसे तलाक लेने के लिए कोर्ट में अर्जी दे दी है. पत्नी के इस व्यवहार से सुभाष पूरी तरह टूट गया और फिर उसने सीता की ओर मुंह मोड़ कर भी नहीं देखा और अपने बेटे के साथ अलग रहने लगा.

अब सीता का अपने प्रेमी के घर में फांसी से लटका हुआ शव मिला है. मिली जानकारी के अनुसार उस समय घर में मिथिलेश समेत परिवार का कोई भी सदस्य नहीं था और अकेले होने की वजह से सीता ने फांसी लगा ली हालांकि उसने फांसी क्यों लगाई इसकी वजह अभी तक नहीं पता चल पाया है, वहीं पुलिस के डर से मिथिलेश समेत पूरा परिवार फरार हो गया है.
मौत की सूचना के बाद मदनपुर थाना अध्यक्ष के साथ ही स्थानीय डीएसपी भी मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि मृतका अपने पति का घर छोड़कर दूसरे के घर में रह रही थी और उस घर का लोग भी फरार है. पुलिस ने FSL टीम को भी बुलाया है और पूरे मामले की छानबीन कर रही है, परिवार के कोई भी लोग अगर आवेदन देते हैं तो फिर उस आवेदन के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

Share This Article