मामूली विवाद,बड़ी वारदात: अपनों ने ही तीन भाइयों को मौत के घात उतारा

Desk
By Desk

Desk-बड़ी खबर बिहार के सारण जिले से है,जहां एक ही परिवार के तीन सगे भाइयों की चाकू मार हत्या कर दी गई है और हत्या का आरोप परिवार के लोगों पर ही लगा है।

ट्रिपल मर्डर से एक ओर जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है,वहीं गांव में भी मातम छाया हुआ है।पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है।

तीन भाइयों की हत्या की सनसनीखेज वारदात सारण जिला के एकमा थाना के गंगवापार गाँव की है जहाँ पारिवारिक विवाद में हीरा महतो के पुत्र लालू महतो और उनके तीन पुत्र का अपने ही सगे चाचाओं से विवाद हो गया जिसके बाद चारो बाप बेटों ने खून खराबा शुरू कर दिया और स्वामीनाथ महतो, राजेश्वर महतो और दिनेश महतो पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किया गया।इस दौरान बीच-बचाव करने आयी महिलाओं को भी नही बख्सा गया।

चाकू लगने से घायल लोगो को एकमा स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहाँ दिनेश महतो और स्वामीनाथ महतो की मौत हो गई जबकि राजेश्वर महतो को सदर अस्पताल लाया गया जहाँ उनकी भी मौत हो गई।
सूचना के बाद एकमा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची है और छानबीन में जुटी है,वहीं आरोपी फरार हो गया है।

Share This Article