Desk:- पारिवारिक रिश्ते को कलंकित करने वाली घटना पूर्वी चंपारण में हुई है, जहां एक बेटे ने अपनी पत्नी के साथ मिलकर मां और पिता के निर्मम हत्या कर दी है, घटना के सूचना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई वहीं मौके पर पहुंची पुलिस में आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

मिली जानकारी के अनुसार यह सनसनी खेज वारदात पूर्वी चंपारण जिले के चकिया थाना के हताहरपुर की है.यहां एक पुत्र ने अपनी सौतेली मां और पिता की निर्मम हत्या कर दी।घटना का कारण घरेलू विवाद बताया जा रहा है, जिसमें पुत्र ने पहले अपनी सौतेली मां के साथ विवाद किया और फिर पिता के साथ भी विवाद हुआ। इसके बाद उसने कुल्हाड़ी से वारकर अपनी मां और पिता की हत्या कर दी।उसके बाद हत्यारा पुत्र इलाज के लिए अपने मां पिता को केसरिया रोड स्थित एक निजी हॉस्पिटल ले गया जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. मृत पिता का नाम भगवान साह है और उसे पर भी अपने पिता की हत्या का आरोप लगा था.
मौके पर पहुंची चकिया थाना की पुलिस ने आरोपी पुत्र, बहू और बेटी को गिरफ्तार कर लिया है, और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।