BPSC परीक्षा रद्द कराने को लेकर बिहार में बवाल, कहीं अनशन,तो कहीं ट्रेन रोका ..

पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ट्रेन रोकने पहुंचे, तो जनसुराज पार्टी के नेता प्रशांत किशोर कर रहे आमरण अनशन

Desk

Patna :- BPSC की 70 वीं PT परीक्षा को रद्द कर दोबारा लेने की मांग को लेकर आज बिहार में बवाल मचा हुआ है. आमरण अनशन के साथ ही सड़क मार्ग और ट्रेनों को बाधित किया जा रहा है.
आंदोलन की घोषणा के बाद पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव खुद पटना में सचिवालय हॉल्ट पर रेलवे ट्रैक पर ट्रेन रोकने पहुंच गए. उनकी उपस्थिति में उनके कार्यकर्ताओं ने कई ट्रेनों को रोकने की कोशिश की,वहीं मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने आंदोलनकारी छात्रों को हटाकर ट्रेन को पास करवाया.इस आंदोलन को देखते हुए विभिन्न रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं भारी संख्या में सुरक्षा बलों को लगाया गया है. पप्पू यादव के साथ बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और कार्यकर्ता मौजूद हैं.


पप्पू यादव ने कहा है कि जिस तरह से किसान आंदोलन लगातार चल रहा है उसी तरह छात्रों का आंदोलन भी लगातार चलते रहेगा जब तक कि सरकार इस मुद्दे पर अपना फैसला नहीं ले लेती है.

वहीं दूसरी और प्रशांत किशोर भी गांधी मूर्ति के पास आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं जहां बड़ी संख्या में अभ्यर्थी और उनके कार्यकर्ता मौजूद हैं और नीतीश सरकार के साथ ही बिहार लोक सेवा आयोग के खिलाफ नारे लगा रहे हैं. महागठबंधन से जुड़े छात्र संगठन के कार्यकर्ता भी आज सचिवालय का घेराव करेंगे.

बताते चले कि अब यह मुद्दा पूरी तरह से राजनीतिक हो गया है और विपक्षियों में आंदोलन को लेकर हो लगी हुई है वहीं सरकार के मंत्री और बिहार लोक सेवा आयोग ने स्पष्ट रूप से कहा है की परीक्षा में किसी प्रकार की गाडरी या पेपर लिख नहीं हुआ है इसलिए इसे रद्द करने का कोई सवाल ही नहीं उठाता है. अगर किन्ही के पास पेपर लीक या गड़बड़ी को लेकर किसी तरह के सबूत हैं तो वे सामने लेकर आयें. सत्ताधारी नेताओं ने राजनीतिक दलों के नेताओं पर अभ्यर्थियों को बहकाने का आरोप लगाया है.

Share This Article
Leave a Comment