Desk: 72 घंटे में बिहार में दो दरोगा की हुई हत्या के बाद से बिहार की नीतीश सरकार पर विधि व्यवस्था को लेकर सवाल उठ रहे थे, सरकार के उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने बयान देते हुए कहा था कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और जरूरत पड़ेगी तो उन्हें एनकाउंटर भी किया जाएगा और उनके बयान के कुछ देर बाद ही मुंगेर में ASI संतोष सिंह की हत्या के आरोपी गुड्डू यादव के एनकाउंटर की खबर आई है.

मुंगेर के एसपी ने बताया कि मुफस्सिल थाना की पुलिस आरोपी गुड्डू यादव को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस वैन से ला रही थी तभी पुलिस की वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गई इसमें थानेदार चंदन समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस बीच आरोपी गुड्डू यादव एक सिपाही का पिस्टल छीनकर फरार होने लगा इसके बाद पुलिस ने उसके पैर में गोली मारी है और फिर उसे पकड़ा जा सका है अभी गुड्डू यादव का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस गाड़ी के दुर्घटनाग्रस्त होने पर घायल हुए थानेदार समेत अन्य दरोगा और सिपाही को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

बताते चलें कि बीती शाम ASI संतोष सिंह दो पक्षों के विवाद की सूचना पर पहुंचे थे और इसी दौरान उन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे उन्हें स्थानीय अस्पताल में भर्ती करने के बाद पटना रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी इसके बाद से आरजेडी समेत विपक्षी दल नीतीश सरकार पर लगातार हमलावर थे और महा जंगल राज्य का संज्ञा दे रहे थे, राजद नेताओं ने कहा कि अगर सूबे में पुलिसकर्मी ही सुरक्षित नहीं है तो फिर आम लोग की सुरक्षा पुलिस कैसे करेंगे.
गौरतलब है कि 2 दिन पहले अररिया में भी अपराधी को पकड़ने गए पुलिस टीम पर समर्थकों ने हमला कर दिया था जिसमें ASI राजेश कुमार जमीन पर गिर पड़े थे और उनकी मौत हो गई थी. 72 घंटे के अंदर दो पुलिसकर्मी की हत्या से पूरे बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे थे, और अब मुंगेर में ASI की हत्या के आरोपी का एनकाउंटर करके पुलिसकर्मी ने अपराधियों को एक मैसेज देने की कोशिश की है.