RRB की ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षा में विलंब होने पर पटना के एक केंद्र पर हंगामा, नया आदेश जारी..

Desk
By Desk

Breaking– रेलवे भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ी खबर है. आज से शुरू हुई इस परीक्षा को लेकर पटना के एक केंद्र की परीक्षा स्थगित कर दी गई है और इस केंद्र की परीक्षा अब बाद में ली जाएगी जिसकी तिथि आगे घोषित की जाएगी.
इस संबंध में पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क पदाधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि सभी रेल भर्ती बोर्ड द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर CEN-03/2024 के अंतर्गत JE/DMS/CMA की नियुक्ति हेतु ऑनलाईन परीक्षा दिनांक 16.12.2024 से 18.12.2024 तक आयोजित की जा रही है ।

आज दिनांक 16.12.2024 को तकनीकी कारणवश देश भर के सभी परीक्षा केंद्रों पर प्रथम पाली की परीक्षा 09.00 बजे के बदले 10.15 बजे शुरू हुई, इनमें पटना के 29 परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं । सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा बिना किसी अवरोध के शांतिपूर्ण ढंग से जारी है । परंतु पटना के केंद्र संख्या 40111 आराध्या परीक्षा केंद्र के अभ्यर्थियों द्वारा परीक्षा में विलंब के कारण शामिल होने से इंकार किया गया । ऐसी स्थिति में केंद्र संख्या 40111 आराध्या परीक्षा केंद्र की प्रथम पाली की परीक्षा को पुनः निर्धारित किया गया है जिसे एक सप्ताह के भीतर पुनः ले लिया जाएगा ।

बताते चलें कि विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आए दिन किसी ने किसी तरह के क्वेश्चन के वायरल होने या अन्य तरह की तकनीकी गड़बड़ियां होने की शिकायत मिलते रहती है. इससे पहले 13 दिसंबर को पटना के बापू परीक्षा केंद्र में आयोजित बीपीएससी प्रतियोगी परीक्षा में कुछ छात्रों ने हंगामा किया था, जिसकी वजह से अफरा तफरी स्थिति बन गई थी.अब बिहार लोक सेवा आयोग इस मामले में सख्त कार्रवाई करने जा रही है.वहीं आज जब रेलवे के द्वारा पूरे देश भर में परीक्षा ली जा रही थी और तकनीकी कारणों से इस परीक्षा में विलंब हुआ तो पूरे देश भर के परीक्षार्थी इस परेशानी को समझते हुए परीक्षा में शामिल हुए पर पटना के एक केंद्र के परीक्षार्थियों ने बवाल काटा और परीक्षा देने से इनकार कर दिया. अब रेलवे ने सूचना दी है कि इस केंद्र की परीक्षा अगले 1 सप्ताह के अंदर ली जाएगी.

Share This Article