Rjd-Congress में डील पक्की, Bihar महागठबंधन में सीटों का एलान आज, जाने डिटेल्स..

Desk
By Desk

Desk –बिहार महागठबंधन में सीट बंटवारे में एक बार फिर से Rjd की चली है और कांग्रेस को अपने दावे से पीछे हटना पड़ा है. कांग्रेस को इस बार बिहार के 40 में से महज 9 सीट मिलने जा रही है, जबकि राजद 26 और वामपंथी पार्टियां 5सीटों पर चुनाव लड़ेगी. इस सम्बन्ध में holi के दिन मंगलवार को delhi में आयोजित बैठक में सहमति बन गई है. अब आज patna में महागठबंधन से जुड़े सभी दलों के नेताओं की बैठक होंगी और सीटों का एलान होगा.

बतातें चले की महागठबंधन में सीट बंटवारे से पहले ही rjd ने पहले चरण के 4 सीटों गया, औरंगाबाद, नवादा और जमुई के लिए कैंडिडेट का एलान कर दिया है. वहीं cpi ने भी बेगूसराय सीट पर कैंडिडेट की घोषणा कर दी है. इस घोषणा से कांग्रेस के नेता असहज महसूस कर रहे थे, क्यूंकि औरंगाबाद और बेगूसराय सीट पर कांग्रेस अपना दावा जता रही थी.
अब आज की घोषणा में देखना है कि महागठबंधन किस सीट पर किस दल के कैंडिडेट को मौका देती है.

Share This Article