महागठबंधन में तालमेल की घोषणा के बिना ही RJD ने कैंडिडेट उतारा, JDU को दिया झटका

Desk
By Desk

Desk- लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन की तरफ से गया और औरंगाबाद सीट पर राजद चुनाव लड़ेगी और इसके लिए पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा भी कर दी है.गया सुरक्षित लोकसभा सीट से पूर्व मंत्री और बोधगया के विधायक कुमार सर्वजीत को अपना प्रत्याशी बनाया है तो औरंगाबाद लोकसभा सीट से राजद ने बड़ा दाव खेला है और टिकरी के पूर्व विधायक सह वर्तमान में जदयू के जिला अध्यक्ष अभय कुशवाहा को आरजेडी में शामिल कराते हुए टिकट दिया है सीएम नीतीश कुमार के लिए यह बड़ा झटका माना जा सकता है.

बताते चलें कि महा गठबंधन में औपचारिक रूप से सीटों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन राजद की तरफ से गया से कुमार सर्वजीत और औरंगाबाद से अभय कुशवाहा को सिंबल दे दिया गया है बीती देर रात लालू प्रसाद ने तेजस्वी यादव की उपस्थिति में पार्टी का सिंबल दिया है. औरंगाबाद से कांग्रेस अपनी दावेदारी कर रही थी लेकिन राजद ने यह सीट अपने पार्टी के कोटे में रखा है. गौरतलाब है कि औरंगाबाद सीट से 2019 में हम पार्टी से चुनाव लड़ने वाले उपेंद्र प्रसाद भी तैयारी कर रहे थे और राजद से टिकट मिलने की उम्मीद जाता रहे थे, पर राजद ने जेडीयू के अभय कुशवाहा को अपनी पार्टी में शामिल कर टिकट दिया है. अभय कुशवाहा जदयू में जाने से पहले आरजेडी में थे.

Share This Article