RBI ने बैंक से लेनदेन पर लगाई रोक, ग्राहकों में मचा हड़कंप..

कई तरह की गड़बड़ियां पाए जाने के बाद आरबीआई ने दिया है आदेश

Desk

Breaking :-भारतीय रिजर्व बैंक ( RBI) ने किसी तरह का लेनदेन करने को रोक लगा दी है, इसके बाद संबंधित बैंक के ग्राहकों के बीच हड़कंप मचा हुआ है, ग्राहक बैंकों के बाहर भीड़ लगाए हुए हैं और उन्हें अंदेशा है कि अब उनके मेहनत की जमा पैसों का क्या होगा, कई लोगों को पैसे की जरूरत है पर वे अपने ही पैसे निकाल नहीं पा रहे हैं.

यह मामला प्राइवेट सेक्टर के मुंबई बेस्ड न्यू इंडिया को-ऑपरेटिyव बैंक (New India Co-operative Bank)से जुड़ा हुआ है. आरबीआई ने कई तरह की गड़बड़ी पाते हुए न्यू इंडिया को-ऑपरेटिव बैंक पर प्रतिबंध लगा दिया है. इस प्रतिबंध से ग्राहक अब इस बैंक में अपना कोई भी काम नहीं कर पा रहे हैं.

इस संबंध में आरबीआई ने 13 फरवरी 2025 को आदेश जारी किया है. और आज से इस आदेश को लागू कर दिया गया है. इसकी जानकारी मिलने के बाद इस बैंक से जुड़े ग्राहकों में हड़कंप मचा हुआ है. बैंक की शाखों के बाहर भारी भीड़ लगी हुई है.अपने आदेश में RBI ने कहा कि बैंक की मौजूदा नकदी स्थिति को देखते हुए निर्देश दिया गया है कि वह जमाकर्ता के बचत बैंक या चालू खातों या किसी अन्य खाते से किसी भी राशि की निकासी की अनुमति न दे. हालांकि, बैंक के कर्मचारियों का वेतन, किराया और बिजली के बिल जैसी कुछ आवश्यक चीजों पर खर्च करने की इजाजत बैंक को दी गई है.

RBI ने बताया कि न्यू इंडिया कोआपरेटिव बैंक उसके अनुमति के बिना न को कोई लोन या एडवांस रकम देगा, न ही उसका रिन्यूअल करेगा. साथ में किसी भी बैंक को निवेश की इजाजत भी नहीं होगी. इसके अलावा RBI ने बताया कि पात्रता रखने वाले डिपॉजिटर्स डिपॉजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन से 5 लाख रुपये तक डिपॉजिट इंश्योरेंस क्लेम अमाउंट पाने के हकदार होंगे.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment