patna- अपने बच्चों की वजह से छपरा नगर निगम की मेयर राखी गुप्ता को अपना पद गंवाना पड़ा है .निर्वाचन आयोग ने उन पर पारिवारिक जानकारी छुपाने का दोषी मानते हुए मेयर के पद से हटा दिया है.
बताते चलें कि हाल ही में हुए निकाय चुनाव में राखी गुप्ता छपरा- नगर निगम की मेयर चुनी गई थी पर उनके खिलाफ पूर्व मेयर सुनीता देवी ने लिखित शिकायत की थी,जिसमें वर्तमान मेयर राखी गुप्ता पर पारिवारिक जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था . सुनीता ने आरोप लगाया था कि वर्तमान मेयर के तीन बच्चे हैं जबकि उन्होंने नामांकन के समय इस बात को छुपाई है. इस वजह से उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
इस शिकायत के बाद निर्वाचन आयोग ने इस मामले की जांच करवाई थी जिसमें राखी गुप्ता दोषी पाई गई क्योंकि उनके तीन बच्चे हैं और निकाय जन प्रतिनिधित्व कानून के तहत 2 से ज्यादा बच्चे वाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं इसी वजह से राखी गुप्ता को मेयर के पद से हटा दिया गया है।