Patna – लोकसभा चुनाव को लेकर प्रथम चरण के लिए नामांकन की प्रक्रिया खत्म हो गई है जबकि दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस बीच एनडीए गठबंधन में चिराग पासवान की अहमियत बढ़ गई है और बीजेपी ने चिराग पासवान की पार्टी को 5 सीटें दी हैं, वही उनके चाचा पशुपति कुमार पारस एनडीए पूरी तरह आउट हो गए हैं.
एनडीए की बदली हुई राजनीति के बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के कटु संबंध को सौहार्दपूर्ण बनाने के लिए बीजेपी पहल कर रही है. इस कड़ी में चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे जदयू के राज्यसभा सांसद संजय झा एवं अन्य नेताओं के साथ 1-अणे मार्ग में सीएम नीतीश कुमार से मुलाकात की. इस दौरान नीतीश कुमार और चिराग पासवान आस-पास मुस्कुराते हुए नजर आए. सीएम नीतीश कुमार चिराग पासवान के कंधे पर हाथ रख मुस्कुराते नजर आ रहे हैं.
सीएम नीतीश कुमार और चिराग पासवान के इन तस्वीरों को सीएम हाउस द्वारा जारी किया गया है और बिहार की जनता को एक मैसेज देने की कोशिश की जा रही है कि अब नीतीश कुमार और चिराग पासवान के बीच सब कुछ सामान्य है.
बताते चलें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने जदयू के प्रत्याशियों के खिलाफ अपना प्रत्याशी खड़ा किया था जिसकी वजह से जदयू तीसरे नंबर की पार्टी बन गई थी. और इससे नाराज नीतीश कुमार और जेडीयू ने चिराग पासवान से अलग होने में उनके चाचा पशुपति कुमार पारस की परोक्ष रूप से मदद की थी और केंद्र कि मोदी सरकार में मंत्री बनाने में पारस का नाम आगे बढ़ाया था. इसके बाद से चिराग पासवान सार्वजनिक रूप से नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साध रहे थे, अब जबकि लोकसभा चुनाव में दोनों एक ही गठबंधन में है चुनाव प्रचार का काम जल्द ही शुरू होने वाला है ऐसे में नीतीश कुमार और चिराग पासवान का यह मुस्कुराता हुआ चेहरा बिहार में एनडीए गठबंधन की एकजुट को लेकर सकारात्मक संदेश देने वाला है.