POSITIVE NEWS: जब एक मास्टर साहब को बेटी की तरह दी गई विदाई..

नालंदा में शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई पर छात्राएं फूट-फूट कर रोने लगी.

Desk

Desk:- कहते हैं कि अच्छे कर्मों का फल किसी जीवन में मिल जाता है इसका एक उदाहरण बिहार के नालंदा जिले के एक शिक्षक को लिया जा सकता है, जिनके रिटायरमेंट के दिन विदाई की चर्चा पूरे इलाके में हो रही है.स्कूली बच्चों और ग्रामीणों का प्यार देखकर लोग कर रहे हैं कि ये शिक्षक की विदाई है या फ़िर किसी की शादी समारोह की तरह एक बेटी की विदाई हो रही है,जहां पूरा गांव इस विदाई में उमड़ा और सभी की आंखों से आंसू छलकने लगे.

यह मामला नालंदा ज़िले के परवलपुर प्रखंड स्थित डुमरी मध्य विद्यालय की है.इस स्कूल के शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई पर ढोल-नगाड़ों के साथ बारात निकाली गई, मानो किसी दूल्हन की विदाई हो रही है. इस दौरान स्कूल के छात्र-छात्रा भावुक हो गए और कई तो फूट-फूटकर रोने लगे.
शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा पिछले 14 वर्षों से डुमरी मध्य विद्यालय में शिक्षक के पद पर कार्यरत थे. इस दौरान न केवल छात्र-छात्राओं, बल्कि स्थानीय लोगों से भी उनका गहरा लगाव हो गया था. मगर, विभागीय नियमों के तहत अब वह सेवानिवृत्त हो गए हैं, इसलिए विद्यालय परिवार ने उनके सम्मान में यह भव्य विदाई समारोह आयोजित किया है. शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा की विदाई के लिए विशेष रूप से उनकी गाड़ी को दूल्हे की तरह सजाया गया. ढोल और बाजे वाले को बुलाया गया. स्कूल प्रांगण में विदाई के गीत बजाए गए, जिससे माहौल गमगीन हो गया. कई छात्राओं की आंखों से आंसू छलक पड़े. इस मौके पर भोज का भी आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार और ग्रामीणों ने मिलकर हिस्सा लिया.


स्कूल के प्राचार्य प्रवीण कुमार ने बताया कि शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा ड्यूटी के पक्का थे, समय से स्कूल आने जाने थे.बच्चों को सभी विषयों की शिक्षा के साथ अन्य चीजों के बारे में भी जानकारी देते थे. इसके साथ ही बच्चों के अभिभावकों को भी बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करते थे. जब तक वे वहां रहे एक परिवार की तरह घुल मिलकर रहे.
इस दौरान सेवा निवृत्त शिक्षक आदित्य नारायण शर्मा भी भावुक हुए और अपने संबोधन में बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की, साथ ही यह भी कहा कि हमारे कुछ बच्चों में इंजीनियर व डॉक्टर बन देश का नाम रौशन करने की क्षमता भी है और वह करेंगे. सभी गांव के प्रबुद्ध जनों ने शिक्षक के बेहतर स्वास्थय की कामना कर विदाई दी गई.

Share This Article
Leave a Comment