BJP की लिस्ट जारी होते ही ट्रोल होने लगे PM मोदी और सम्राट चौधरी, जानें वजह..

Desk
By Desk

Positive News Live- लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी और जेडीयू ने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. कई मंत्री और मौजूदा संसद का टिकट कटा है वहीं कई नए प्रत्याशियों को भी मौका दिया गया है. लेकिन सोशल मीडिया में सबसे ज्यादा चर्चा बीजेपी के लिस्ट की हो रही है जिसमें मौजूदा केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे समेत कई सांसदों का टिकट कटा है. वही इस लिस्ट में एक भी महिला प्रत्याशी का नाम नहीं है जिसको लेकर विरोधी बीजेपी पर तंज कस रहे हैं.
इस लिस्ट के बहाने भाजपा के साथ ही पीएम मोदी पर भी निशाना साधा जा रहा है और कहा जा रहा है कि पीएम मोदी और बीजेपी आधी आबादी को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करते है और और पिछले दिनों संसद में बिल पारित करके महिलाओं को 33 फ़ीसदी आरक्षण देने की बात कही थी पर बिहार में बीजेपी कोटे के कुल 17 सीट में से एक भी सीट पर प्रत्याशी महिलाओं को नहीं बनाया गया है जबकि पिछले टर्म में शिवहर से रामादेवी सांसद थी और वह सीट बीजेपी ने जदयू को दे दिया है. वहीं जेडीयू ने अपने कोटे के कुल 16 सीट में से महज 2 पर महिलाओं को उतारा है.

बीजेपी की लिस्ट नीचे है –

 

इसके साथ ही बिहार के डिप्टी सीएम सह भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर भी निशाना साधा जा रहा है जिसमें कुल 17 प्रत्याशियों में कुशवाहा समाज से एक भी टिकट नहीं मिलने की बात कही जा रही है. इससे ठीक पहले लालू यादव और उनकी बेटी रोहिणी आचार्य को लेकर सम्राट चौधरी द्वारा किए गए टिप्पणी को लेकर वे सोशल मीडिया पर हुए ट्रोल होने लगे थे. सम्राट चौधरी ने बेटी रोहिणी आचार्य का  किडनी लेकर प्रत्याशी बनाने कर आरोप लालू यादव पर लगाया था

Share This Article