2 साल की दीया को मिल गया मां -पिता का प्यार..

Desk
By Desk

Desk- कहते हैं जिसका कोई नहीं होता है उसका ईश्वर होता है..और उस ईश्वर की कृपा से अनाथ दो साल की दीया को अपना परिवार मिल गया है..वहीं यूपी के व्यवसायी-शिक्षिका दंपत्ति को एक संतान पाने का इंतजार खत्म हो गया है.
दरअसल 2 साल की अनाथ दीया कुमारी गोपालगंज के दत्तक ग्रहण केंद्र में रह रही थी..लेकिन अब वह यूपी के गाजियाबाद के एक बड़े व्यवसायी सुनील श्रीवास्तव के परिवार का हिस्सा बन गयी है.दीया को पिता के रुप में व्यवसायी और मां के रुप में शिक्षिका मिल गयी है।

यूपी के गाजियाबाद के व्यवसाई सुनील ने दत्तक ग्रहण केंद्र में ऑनलाइन आवेदन किया था जिसके बाद दीया नाम की बच्ची उसके किस्मत में आई…सारी प्रक्रिया पूरी करने के बाद गोपालगंज के डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बच्ची को उनके माता-पिता को सौंप दिया है.दीया कुमारी को गोद लेने के बाद दंपति काफी खुश दिख रहे थे.

डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि अनाथ बच्चों को गोद देने के लिए सरकार ने प्रक्रिया को सरल बनाया है.और अब ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत बच्चों की परवरिश के लिए दंपतियों को गोद दिया जा रहा है.अनाथ बच्चों को गोद देने के बाद भी उनकी मॉनिटरिंग की जाती है, ताकि बच्चों की सही तरीके से परवरिश हो रही है या नहीं.
वहीं बच्ची मिलने से खुश सुनील और उनकी पत्नी ने कहा कि वेलोग काफी दिनों से बच्चे की तलाश में थे..उनकी तलाश अब पूरी हो गयी है।दीया के रूप में उसे बेटी मिली है..अब यही दीया उनके भविष्य की चिराग है…

Share This Article