Desk:- वेलेंटाइन डे के मौके पर युवा-युवती और पति-पत्नी एक दूसरे को बधाई और शुभकामनाएं दे रहे थे, तो कहीं ऐसी घटनाएं भी हुई जिसमें वैलेंटाइन डे के अवसर पर प्रेमी-प्रेमिका और पति-पत्नी के बीच अलगाव हो गया जिसकी वजह से कई जान चली गई, किसी ने खुद को फंदे से लटका लिया तो किसी ने कुएं में खुद कर अपने जीवन लीला खत्म कर ली.
पहली घटना पटना से है. यहां हाईकोर्ट में प्रेक्टिस करने वाले एक युवा अधिवक्ता पत्नी से विवाद की वजह से अपनी जीवन लीला खत्म कर ली. उन्होंने अपने ही घर में फंदे से फांसी लगाकर जान दे दी.
यह मामला पटना जिले के राजीव नगर थाना क्षेत्र के गांधीनगर इलाके की है. मृतक रूपेश कुमार हेरीटेज अपार्टमेंट में रहते थे. 2022 में ही उनकी शादी हुई थी. शादी के कुछ दिन बाद से ही पति-पत्नी में विवाद होने लगा था और दोनो का संबंध काफी खराब हो गया था जिसकी वजह से उनकी पत्नी उनका घर छोड़कर अपने मायके चली गई थी. कुछ दिन पहले उनकी मां और बहन साथ में फ्लैट में रहने के लिए आई थी. रूपेश काफी दिनों से इस वजह से डिप्रेशन में चल रहे थे लेकिन वैलेंटाइन डे के अवसर पर जब उन्होंने प्रेमी- प्रेमिका और पति-पत्नी को सोशल मीडिया के जरिए एक दूसरे को बधाई संदेश देते हुए पढ़ा, तो उनका डिप्रेशन और बढ़ गया और उन्होंने सुसाइड नोट लिखते हुए खुदकुशी कर ली.
रूपेश ने शुक्रवार की शाम में अपने फ्लैट के कमरे में फांसी लगा ली. इस दौरान उनकी मां और बहन घर पर ही थी, लेकिन उन्होंने इसका आभास मां और बहन को नहीं होने दिया. काफी देर तक रुपेश के रूम का दरवाजा नहीं खुला, तो मां और बहन दरवाजा खुलवाने की कोशिश की,काफी पुकारने के बाद भी अंदर से किसी तरह का आवाज नहीं आई तो उन लोगों ने आसपास के लोगों को बुलाया और फिर राजीव नगर थाने की पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस जब दरवाजा तोड़कर अंदर गई तो रूपेश का फंदे से लटका हुआ शव मिला. साथ में एक सुसाइड नोट भी मिला है. इसमें लिखा हुआ है कि मैं मानसिक तनाव से गुजर रहा हूं अब यह तनाव बर्दाश्त के बाहर है मैं अपनी मौत का खुद जिम्मेदार हूं इसमें किसी का कोई हाथ नहीं है. रुपेश के इस सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह अपनी पत्नी से काफी प्यार करते हैं और अपनी मौत के बाद भी उसे परेशान होते हुए नहीं देखना चाहते हैं यही वजह है कि उन्होंने सुसाइड के लिए पत्नी को जिम्मेदार ठहराने की बजाय खुद को जिम्मेवार बताया है.
वहीं झारखंड के कोडरमा में प्रेम में अलगाव की वजह से दो दुखद घटना हुई, और दो जिंदगी मौत की भेंट चढ़ गई.
मिली जानकारी के अनुसार डोमचांच थाना क्षेत्र में एक वैलेंटाइन डे पर एक प्रेमी ने अपने प्रेमिका के शादी के ऑफर को ठुकरा दिया, जिससे प्रेमिका को गहरा झटका लगा और उसने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
परिवार के लोगों ने बताया कि मृतका रुबी कुमारी अपने नानी घर सिमरिया में रह कर पढ़ाई कर रही थी. वह 11वीं क्लास की छात्रा थी. अप्रैल माह में अपने प्रेमी से शादी होने वाली थी, लेकिन उसके प्रेमी ने फोन पर शादी करने से इंकार कर दिया.रूबी डोमचांच थाना क्षेत्र के ही सपही में सूरज से शादी तय हुई थी. इससे पूर्व रूबी की गिरिडीह जिला के बगोदर में शादी तय हुई थी. शादी तय होने के पश्चात सपही के रहने वाले सूरज यादव ने इस शादी को तुड़वा दिया था क्योंकि रूबी और सूरज का कई साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. पर वैलेंटाइन डे के दिन ही सूरज में रूबी से शादी करने से इनकार कर दिया. इसके बाद परेशान रूबी ने कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी.
वहीं दूसरी दुखद घटना तिलैया थाना क्षेत्र के शीतला माता मंदिर के पास हुई है.पिंटू नामक युवक ने पत्नी के छोड़कर चले जाने के वियोग में पंखे से झूलकर जान दे दी. मृतक पिंटू के भाई ने बताया कि उसका भाई शराब का सेवन ज्यादा करता था जिससे उसकी पत्नी नाराज रहती थी और कुछ दिन पहले ही उसको छोड़कर अपने मायके चली गई थी. वैलेंटाइन डे के दिन उसके भाई ने अपनी पत्नी से बात करने की कोशिश की पर निराशा मिली जिसके बाद उसने तनाव में खुदकुशी कर ली.