केके पाठक की नई पहल,शिक्षकों के लिए करेंगे आवास का इंतजाम

Desk
By Desk

patna- बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित शिक्षक भर्ती परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को 2 नवंबर को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. इसके लिए पटना के गांधी मैदान समेत विभिन्न जिला मुख्यालय में समारोह का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत सरकार के कई मंत्री पटना के गांधी मैदान के समारोह में शामिल होंगे जबकि अन्य प्रभारी मंत्री अपने अपने जिलों में सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे इसके लिए शिक्षा विभाग ने सभी जिलाधिकारी एवं प्रभारी मंत्री के आप्त सचिव को पत्र लिखा है।2नवंबर को जो नियुक्ति पत्र सफल अभ्यर्थियों को दी जाएगी उसमें स्कूल का नाम नहीं होगा उन्हें सॉफ्टवेयर के जरिए बाद में स्कूल आवंटित किया जाएगा हालांकि इन शिक्षकों को जिला का आवंटन पहले ही हो चुका है यानी जिस जिला में जिनका आवंटन बीपीएससी द्वारा किया गया है.उसी जिला के स्कूलों में शिक्षा विभाग इन्हें पदस्थापित करेगी. शिक्षा विभाग सबसे पहले उत्क्रमित किए गए स्कूलों एवं एकल शिक्षक वाले स्कूलों में पदस्थापित करेगी.

वहीं दूसरी ओर शिक्षा विभाग नवनियुक्त शिक्षकों के साथ ही पूर्व से नियोजित लाखों शिक्षकों के लिए जिला, अनुमंडल, प्रखंड एवं पंचायत स्तर पर आवास की व्यवस्था करने जा रही है जिससे कि सुदूरवर्ती इलाकों में पदस्थापित शिक्षकों को रहने में किसी तरह की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिए शिक्षा विभाग मकान मालिक एवं एजेंसियों से लीज पर बिल्डिंग, मकान एवं फ्लैट लेगी और अपने शिक्षकों को रहने का इंतजाम करेगी इसके लिए वकायदा शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी किया है।

बताते चलें कि अपर मुख्य सचिव का पदभार लेने के बाद आईएएस केके पाठक शिक्षा विभाग की आमूल चूल परिवर्तन करने के प्रयास में है. सबसे पहले उन्होंने स्कूलों का निरीक्षण शुरू किया और अपने अधिकारियों की टीम को भेज लापरवाह शिक्षक एवं प्राचार्य समेत शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की. उसके बाद अनुपस्थित रहे छात्रों के खिलाफ सख्ती की और करीब 20 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का नामांकन रद्द करवा दिया और अब बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा जो शिक्षकों की भर्ती की गई है उन्हें सॉफ्टवेयर के जरिए विभिन्न स्कूलों में प्रस्थापना करने की तैयारी की जा रही है इससे कई शिक्षकों को अपने घर से दूर के स्कूलों में ड्यूटी मिल सकती है ऐसे शिक्षकों को रहने में किसी तरह की परेशानी ना हो इसके लिए शिक्षा विभाग तैयारी कर रही है. और केके पाठक के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने विज्ञापन जारी किया है जिसमें जिला से लेकर पंचायत स्तर तक मकान मालिकों एवं विभिन्न एजेंसियों से अपील की गई है कि वह अपने मकान और बिल्डिंग को शिक्षा विभाग को लीज पर दें उसके बदले में शिक्षा विभाग उन्हें पेमेंट करेगी और इन बिल्डिंग में अपने शिक्षकों को रहने का इंतजाम करेगी. ये शिक्षक अपने स्कूल के आसपास रहेंगे तो फिर उन्हें आने-जाने में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी और स्कूल का संचालन एवं पठन-पाठन का काम बेहतर तरीके से हो सकेगा

Share This Article