नीतीश सरकार आज 6000 से ज्यादा युवाओं को देगी सरकारी नियुक्ति पत्र..

पटना के संवाद भवन में आयोजित समारोह में मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री समेत कई मंत्री होंगे शामिल

Desk
By Desk

Patna :- बिहार की नीतीश सरकार ने इस साल के अक्टूबर नवंबर महीने में होने वाली विधानसभा चुनाव से पहले 12 लाख सरकारी नौकरी देने और 10 लाख रोजगार देने का लक्ष्य रखा है, और सरकार के दावे के मुताबिक 9 लाख से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी दी जा चुकी है जबकि रोजगार के 10 लाख के लक्ष्य की अपेक्षा 24 लाख लोगों को रोजगार दे चुकी है. सरकारी नौकरी के लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज 6837 युवाओं को नियुक्ति पत्र दी जा रही है इसके लिए पटना के संवाद में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया गया है.

इस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, मंत्री विजेंद्र प्रसाद यादव, संतोष कुमार सुमन, नीरज कुमार सिंह, अशोक चौधरी, नितिन नवीन, जयंत राज, संतोष कुमार सिंह और विजय कुमार चौधरी शामिल होंगे.
इस समारोह में राज्य सरकार के विभिन्न विभाग के अंतर्गत नव नियुक्त 6341 कनीय अभियंताओं और 496 अनुदेशकों के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दी जाएगी.

Share This Article