सनसनी :एक गिलास पानी के लिए मर्डर .

Desk
By Desk

जैसे ही लल्लू राम के मौत की जानकारी अन्य सफाई कर्मियों पर लगी तो मौके पर पहुंच कर उन लोगों ने भी चाय दुकानदार राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दिया। जिसके कारण वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया,उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.

इस मौत से आक्रोशित परिजन और अन्य सफाई कर्मी अस्पताल पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर गया-पटना एन एच 83 को जाम कर दिया। मृतक के परिजन अजीत कुमार ने बताया कि एक गाल आज पानी पीने को लेकर लल्लू की हत्या कर दी गई है. लल्लू की कमाई से ही पूरा परिवार चलता था अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा इसलिए वे लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया है. प्रशासन से मांग करते हैं कि इसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए वहीं इस जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.मामले की जांच की जा रही है.

Share This Article