Desk:-
एक गिलास पानी की वजह से लोगों की जान भी जा सकती है, ऐसा सुनकर आश्चर्य होता है पर बिहार के जहानाबाद में कुछ ऐसा ही हुआ है, जहां चाय के दुकान से एक गिलास पानी पीना सफाई कर्मचारी को महंगा पड़ गया. दुकानदार ने पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी.इस हत्या की सूचना के बाद पूरे शहर में बवाल मच गया और कई घंटे तक यातायात प्रभावित रही, वहीं सफाई कर्मी की पीट कर हत्या करने वाले चाय दुकानदार की भी जमकर पिटाई हुई है जिसके बाद उस दुकानदार को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह अजीबोगरीब मामला जहानाबाद जिले के नगर थाना क्षेत्र के मल्हचक इलाके की है,जहां नगर परिषद का सफाई कर्मी लल्लू राम को काम के दौरान प्यास लगी,और वह पानी पीने के लिय वहीं पर मौजूद राजेश कुमार की चाय दुकान में रखे मग उठाकर पानी पी लिया। इसी बात को लेकर दोनों में कहा सुनी होने लगा तभी चाय दुकानदार राजेश कुमार ने पत्थर उठाकर लल्लू राम पर हमला कर दिया,जिसके कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन फानन में लल्लू राम को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टर द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया.
जैसे ही लल्लू राम के मौत की जानकारी अन्य सफाई कर्मियों पर लगी तो मौके पर पहुंच कर उन लोगों ने भी चाय दुकानदार राजेश कुमार की जमकर पिटाई कर दिया। जिसके कारण वह भी गंभीर रूप से घायल हो गया,उसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस मौत से आक्रोशित परिजन और अन्य सफाई कर्मी अस्पताल पहुंच गए और शव को सड़क पर रखकर गया-पटना एन एच 83 को जाम कर दिया। मृतक के परिजन अजीत कुमार ने बताया कि एक गाल आज पानी पीने को लेकर लल्लू की हत्या कर दी गई है. लल्लू की कमाई से ही पूरा परिवार चलता था अब परिवार का भरण पोषण कैसे होगा इसलिए वे लोग मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम किया है. प्रशासन से मांग करते हैं कि इसके परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए वहीं इस जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे नगर थानाध्यक्ष दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि आपसी विवाद में एक व्यक्ति की मृत्यु हुई है.पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया है.मामले की जांच की जा रही है.