भारत माता की जय का विरोध करने वाले बिहार के मास्टर साहब पर एक्शन..

बांका जिले के डीपीओ ने की कार्रवाई..

Desk

Banka :- भारत माता की जय का नारा लगाने पर आपत्ति जताने वाले मास्टर साहब के खिलाफ शिक्षा विभाग ने एक्शन ले लिया है उन्हें निलंबित कर दिया गया है और विभागीय कार्रवाई भी शुरू की गई है.
यह मामला बिहार के बांका जिले के संजय गांधी उच्च विद्यालय, विश्वासपुर का है, जहां के विशिष्ट शिक्षक हसन रजा को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय चांदन बीआरसी निर्धारित किया गया है। उनके विरुद्ध विशिष्ट शिक्षक नियमावली के तहत विभागीय कार्रवाई भी शुरू करने का आदेश जारी कर दिया गया है।

DPO स्थापना संजय कुमार यादव ने उनके विरुद्ध कार्रवाई का पत्र जारी किया है। पत्र के अनुसार हसन रजा पर लगातार विद्यालय की गतिविधियों में रुचि नहीं लेने का आरोप था। वे भारत माता की जय बोलने का भी विरोध करते थे। हसन रजा पर विद्यालय में कुर्सी पर नींद मारने, विद्यालय प्रार्थना के दौरान बिहार गीत गाने में बाधा डालने, राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोलने पर तरह-तरह की टीका-टिप्पणी करने का आरोप है। इसकी जांच डीईओ और डीपीओ ने भी खुद की थी.
शिक्षक हसन रजा के इन कृत्यों को स्वेच्छाचारिता, कर्तव्यहीनता और अनुशासनहीनता मानते हुए डीपीओ ने निलंबन की कार्रवाई की है।इसके साथ ही विद्यालय की विभिन्न गड़बड़ियों पर प्रभारी प्रधानाध्यापक सह विशिष्ट शिक्षक राजीव कुमार से भी स्पष्टीकरण मांगा गया है। विद्यालय की कक्षा समय से संचालित नहीं होने, अपार कार्ड बनाने में कैफे द्वारा राशि वसूली आदि मामले में स्पष्टीकरण की मांग की गई है। डीपीओ स्थापना ने उनसे 24 घंटे में इसका जवाब मांगा है।मालूम हो कि विद्यालय के पूर्व प्रभारी प्रधानाध्यापक विनय राय को भी विभिन्न आरोपों पर कुछ दिन पहले हटा दिया गया है। इसके बाद वे चिकित्सा अवकाश में चल गए हैं।
डीपीओ का पत्र इस प्रकार है-

Share This Article
Leave a Comment