Positive News Live :-बिहार के मैट्रिक और इंटर के परीक्षार्थियों को भी प्रतियोगिता परीक्षा की सुविधाये मिलने लगी है.परीक्षा के बाद रिजल्ट से पहले ही उन्हें आंसर की मिलने लगी है ताकि परीक्षार्थी अपने जवाब का खुद मूल्याकन कर सकें और विशेषज्ञों के आंसर पर उन्हें किसी तरह की दुविधा या आपत्ति हो तो वे प्रमाण के साथ अपनी आपत्ति दरज करा सकते हैं.
इस कड़ी में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति(BSEB) ने 10वीं की बोर्ड(मैट्रिक) परीक्षा का आंसर की जारी कर दी है।कोई भी परीक्षार्थी अपने बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपने रोल कोड ,रोल नंबर और अपना जन्मतिथि इंट्री कर ये आंसर की देख सकता है और किसी भी तरह की आपत्ति होने पर प्रमाण के साथ आपत्ति दर करा सकता है.वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी परीक्षार्थी 14 मार्च की शाम तक अपनी आपत्ति दर्ज करवा सकता है.इसके लिए उसे बीएसईबी री वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाना होगा
बताते चलें कि इस साल बिहार बोर्ड की मैट्रिक की परीक्षा 15 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थीं। इस परीक्षा में 16 लाख 94 हजार 564 परीक्षार्थी शामिल हुए थे.परीक्षा के बाद 1 मार्च से कॉपी के मूल्यांकन का काम शुरू हुआ था और इसम मूल्याकंन का काम 10 मार्च तक निर्धारित है.मूल्याकन की प्रकिया खत्म होने से ठीक पहले बीएसईबी ने आंसर की जा रही कर दिया है.इससे कोई भी परीक्षार्थी रिजल्ट से पहले ही अपना आकलन कर सकता है,और बोर्ड द्वारा जारी आंसर में किसी तरह की आपत्ति होने पर इसकी शिकायत भी समय रहते ऑनलाइन कर सकता है.
शिकायत करने के लिए इस लिंक को क्लिक करें.