sports desk:-भारतीय क्रिकेट की सबसे रोमांचकारी माने जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग( IPL) 2023 की घोषणा हो गई है..इस साल पहला मैच महेन्द्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंगस(CSK) और हरेन्द्र पांड्या की गुजरात टाइटंस (GT) के बीच होगी.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) द्वारा जारी शेड्यूल के मुताबिक इस साल आईपीएल 31 मार्च से 28 मई के बीच खेला जाएगा जिसमें कुल 10 टीमें हिस्सा लेगें और कुल 70 लीग मैच खेले जाएंगे। दो ग्रुप में 5-5 टीमों को बांटा गया है। कोई भी टीम अपने ग्रुप वाली टीम से दो मैच खेलेगी। दूसरे ग्रुप वाले से एक-एक मैच खेलेगी।
बतातें चलें कि पिछले साल 2022 आईपीएल की विजेता गुजरात टाइटंस है और इस बार पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर 1 अप्रैल को खेला जाएगा। 2 अप्रैल को भी डबल हेडर होगा। यानी पहले तीन दिन में ही सभी टीमें एक-एक मैच खेल लेंगी। आईपीएल के 16वें सीजन में कुल 18 डबल हेडर होंगे।पिछले साल से इस बार कई बदलाव भी किए गए हैं. तीन सीजन बाद टूर्नामेंट का आयोजन होम और अवे फॉर्मेट में होगा। यानी टीम एक मैच घरेलू मैदान और दूसरा मैच दूसरी टीम के घरेलू मैदान पर खेलेगी। एक टीम 7 मैच अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी और 7 मैच बाहर खेलेगी। लीग स्टेज का आखिरी मैच 21 मई को खेला जाएगा। लीग स्टेज के मुकाबले 12 स्थान पर खेले जाएंगे। पंजाब किंग्स (PBKS) और राजस्थान रॉयल्स (RR) को क्रमशः धर्मशाला और गुवाहाटी में दो-दो घरेलू मैच खेलने हैं।
पिछले तीन साल यानी 2020 से 2022 तक कोरोना की वजह से आईपीएल मैच भारत के बाद हुआ था .इस वजह से भारत के क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी सी निराशा हुई थी..पर इस साल यह आयोजन इंडिया में हो रहा है ..तो मैच के रोमांच का आनंद यहां के क्रिकेट प्रेमी सीधे मैदान से ले सकेंगे. आईपीएल 2022 में दो नई टीमों की एंट्री हुई थी। गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की ये टीमें थीं। और पहली इंट्री में ही हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की टीम खिताब जीती थी।