वार-पलटवार के बीच बिहार की नीतीश सरकार की योजनाओं को मोदी सरकार ने किया पुरस्कृत..
चुनावी साल में केन्द्र और बिहार सरकार के मंत्रियों के बीच हो रही है बयानबाजी
Desk- एक तरफ केन्द्र की बीजेपी सरकार और बिहार की महागठबंधन सरकार के बीच विभिन्न मुद्दों को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हो रहे हैं वहीं दूसरी ओर बिहार की नीतीश सरकार की योजनाओं की केंद्र की मोदी सरकार ने तारीफ करते हुए पुरस्कृत किया है.
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में बिहार को तृतीय पुरस्कार मिला है.
नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ सम्मानित किया है। राज्य की तरफ से ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार तथा जल- जीवन – हरियाली मिशन के मिशन निदेशक राहुल कुमार ने किया पुरस्कार ग्रहण किया है.समारोह में केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत भी समारोह में मौजूद रहे.
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना जल जीवन हरियाली अभियानअंतर्गत कराए जा रहे वृहत प्रयासों के फलस्वरूप राज्य को यह महत्वपूर्ण उपलब्धि प्राप्त हुई है।उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा दिनांक 02 अक्टूबर, 2019 को जल जीवन हरियाली अभियानकी शुरुआत की गयी, जिसका उद्देश्य जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों को कम करना तथा पर्यावरण संरक्षण है। इस अभियान के अंतर्गत राज्य भर में 11 चिन्हित अवयवों का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिसमें सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं को अतिक्रमण मुक्त कराना, उनका जीर्णोद्धार, छत वर्षा जल संचयन, व्यापक स्तर पर सोख्ता निर्माण, नए जल स्रोतों का सृजन तथा सूक्ष्म सिंचाई जैसे कार्य सम्मिलित हैं। राज्य के 15 विभागों के समन्वय से संचालित इस अभियान का का अनुश्रवण ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत जल जीवन हरियाली मिशन के स्तर से किया जा रहा है।
ग्रामीण विकास विभाग के सचिव डॉ. एन. सरवण कुमार ने इस प्रतिष्ठित पुरस्कार प्राप्ति के लिए जल – जीवन – हरियाली अभियान के सभी क्रियान्वयन विभागों को बधाई देते हुए कहा, “जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति समर्पित इस राज्यव्यापी अभियान को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया जाना एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। केवल साढ़े तीन वर्षों में ही इस अभियान के कई सकारात्मक परिणाम दिख रहे हैं। आने वाले वर्षों में इस अभियान के दूरगामी प्रभाव दिखायी देंगे।”
पुरस्कार ग्रहण करने के उपरान्त जल – जीवन – हरियाली मिशन के मिशन निदेशक राहुल कुमार ने बताया, ” मुख्यमंत्री, बिहार नीतीश कुमार के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे जल – जीवन – हरियाली अभियान की प्रशंसा आज देश-दुनिया के कई मंचों से हो रही है। पर्यावरण संरक्षण तथा जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों कोलक्षितऐसा राज्यव्यापी अभियान चलानेवाला बिहार देश का पहला राज्य है। भारत सरकार के केन्द्रीय भूमि जल बोर्ड ने भी अपनी रिपोर्ट में इस अभियान की सराहना करते हुए राज्य के भू-गर्भ जल में बढ़ोतरी प्रतिवेदित किया है । ”
साढ़े तीन वर्षों की संचालन अवधि में जल – जीवन – हरियाली अभियान अंतर्गत लगभग तीस हजार सार्वजनिक तालाबों, पोखरों, आहरों, पईनों एवं कुओं को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। अस्सी हजार से अधिक सार्वजनिक जल संचयन संरचनाओं का जीर्णोद्धार कराया गया है। भू-गर्भ जल के स्तर में अभिवृद्धि के उद्देश्य से राज्य भर में सार्वजनिक कुओं एवं चापाकलों के किनारे लगभग डेढ़ लाख सोख्ता का निर्माण कराया गया है। छोटी-छोटी नदियों, नालों एवं पहाड़ी क्षेत्रों के जल संग्रहण क्षेत्रों में लगभग दस हजार चेक डैम एवं जल संचयन की अन्य संरचनाओं का निर्माण कराया गया है। लगभग पैंतीस हजार नए जल स्रोत सृजित किए गए हैं। साढ़े तेरह हजार सार्वजनिक भवनों पर छत वर्षा जल संचयन का कार्य कराया गया है। अभियान अंतर्गत कृषि कार्यों में सूक्ष्म सिंचाई पद्धति पर भी बल दिया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार द्वारा पिछले वर्ष ही जल- जीवन – हरियाली अभियान को वर्ष 2024-25 तक के लिए विस्तारित किया गया है।
गौरतलब है कि चतुर्थ राष्ट्रीय जल पुरस्कार के तहत
सर्वश्रेष्ठ राज्यों की श्रेणी में प्रथम पुरस्कार- मध्य प्रदेश, द्वितीय ओडिशा, तृतीय- बिहार एवं आंध्र प्रदेश (संयुक्त रूप से) दिया गया है।भारत सरकार के जलशक्ति मंत्रालय द्वारा 11 विभिन्न श्रेणियों में यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है।
Comments are closed.