positive news live:-बिहार लोक सेवा आयोग(Bpsc) द्वारा आयोजित तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है.आयोग ने परीक्षा की तिथि तो पहले ही घोषित कर दी थी,पर अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की तारीख भी घोषित कर दी है.15 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा के लिए 7 मार्च से ही एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है.इसके लिए आयोग ने अपने वेबसाइट पर सूचना जारी की है.
इस सूचना के अनुसार एडमिड कार्ड डाउनलोड करने से पहले डैशबोर्ड में लॉगिन करके अद्यतन पासपोर्ट साइज का फोटो अपलोड करेंगे और अपने नाम के साथ ही माता-पिता का नाम चेक कर लेंगे,जिसके बाद वे ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड करेंगे.इसी एडमिट कार्ड में उन्हें आवंटित परीक्षा केन्द्र का कोड मिलेगा.इस कोड में ही परीक्षा केन्द्र और संबंधित जिला अंकित होगा.सभी अभ्यर्थी को प्रति पाली अतिरिक्त एडमिट कार्ड की क़ॉपी ले जानी होगी.परीक्षा केन्द्र में वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर कर सौंपना होगा.एडमिट कार्ड 7 मार्च से डाउनलोड होंगे और उन्हें कोड भी मिल जायेगा,पर परीक्षा कोड से संबंधित विशेष जानकारी 12 मार्च से आयोग के वबसाइट पर उपलब्ध होगी यानी परीक्षा केन्द्र और संबंधित जिला का नाम उन्हें 12 मार्च के बाद ही पता चल पायेगा.
आयोग की पूरी जानकारी के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.