Desk- IIT मद्रास एक बार फिर से देश का टॉप रैंकिंग इंस्टीट्यूट बना है यह संस्थान NIRF की रैंकिंग में पिछले 5 साल से लगातार टॉप पर बनख हुआ है.
केंद्रीय राज्य शिक्षा मंत्री राजकुमार रंजन सिंह ने आज NIRF (नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क) की रैकिंग जारी कर दी हैं।पूरी लिस्ट nirfindia.org पर देखी जा सकती है।
इस लिस्ट के अनुसार
लगातार पांच सालों से आईआईटी मद्रास देश का टॉप रैंक इंस्टीट्यूट रहा है।
इसके बाद दूसरे स्थान पर आईआईएससी बेंगलुरु है,जबकि तीसरे स्थान पर आईआईटी बॉम्बे को पीछ छोड़कर आईआईटी दिल्ली काबिज हुआ है।
वहीं बेस्ट यूनिवर्सिटी कैटेगरी की बात करें तो इसमें आईआईएससी बेंगलुरु पहले स्थान पर ही काबिज है। दूसरे स्थान पर जेएनयू दूसरे और जामिया मिल्लिया इस्लामिया तीसरे पायदान पर हैं। पिछले साल छठे पायदान पर रहने वाला बनारस हिन्दू विवि(BHU) इस बार पांचवे स्थान पर आ गया है और जादवपुर यूनिवर्सिटी चौथे स्थान पर रही है।
NIRF 2023 की सूची के अनुसार टॉप 10 इंस्टिट्यूट की सूची इस प्रकार है–
आईआईटी मद्रास
आईआईएससी बैंगलोर
आईआईटी दिल्ली
आईआईटी बॉम्बे
आईआईट कानपुर
एम्स, नई दिल्ली
आईआईटी खड़गपुर
आईआईटी रुड़की
आईआईटी गुवाहाटी
जेएनयू, नई दिल्ली
एनआईआरएफ रैंकिंग टॉप 10 विवि की सूची–
1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलुरु
2. जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
3. जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली
4. जादवपुर यूनिवर्सिटी कोलकाता
5. बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी
6. मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी, मणिपाल
7. अमृता विश्व विद्यापीठम कोयंबटूर
8.वेल्लोर इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वेल्लोर
9. अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ़
10. हैदराबाद यूनिवर्सिटी, हैदराबाद
दरअसल भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से हर साल नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) रैंकिंग जारी की जाती है. देश के विश्वविद्यालयों, इंजीनियरिंग, मैनेजमेन्ट और फार्मेसी संस्थानों की रैंकिंग के लिए एनआईआरएफ संस्था बनाई गई है। यह संस्था हर एक संस्थान को लेकर रिसर्च करती है और उसके बाद हर 1 साल रैंकिंग जारी करती है यह रैंकिंग संबंधित संस्थान के लिए विशेष महत्व रखता है.