Desk- पत्नी की बेवफाई को पति बर्दास्त नहीं कर पाया..पहले तो उसे समझाने की कोशिश की..पर जब बात नहीं बनी..तो खुद की जीवनलीला खत्म कर ली.
खबर Bihar के नवादा जिले के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के डोभरा पर मोहल्ले की है।यहां ट्विंकल नामक युवक ने शादी के महज एक साल के भीतर ही खुदकुशी कर ली।
मृतक ट्विंकल के पिता प्रमोद कुमार ने बताया की उसने अपने बेटे की शादी मई 2022 में वरिसलीगंज थाना क्षेत्र के गौडा गांव निवासी प्रमोद पंडित की पुत्री स्वीटी कुमारी से धूमधाम से की थी। शादी के दो महीने बाद ही उसकी बहू अपने मायके वरिसलीगंज चली गई थी.उसका बेटा कई बार अपनी पत्नी की विदाई करने गया था,पर वह हर बार कोई न कोई बहाना कर लेती थी।हाल ही में उसके बेटे को अपनी पत्नी का दूसरे लड़के के साथ प्रेम प्रसंग की जानकारी मिली थी,जिसके बाद से उसका बेटा ट्विंकल डिप्रेशन में चला गया था और आज घर में फांसी लगा जीवन लीला खत्म कर ली. समाप्त कर लिया.
सूचना के बाद बुंदेलखंड थाना मौके पर पहुंच छानबीन में जुट गई है। एसआई विनय कुमार ने बताया कि मृतक की पत्नी का शादी के बाद भी किसी दूसरे युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था..इसकी जानकारी परिजनों ने दी है।परिजनों की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।पूरी जांच पड़ताल के बाद मौत की वजह का पता चल पायेगा..और दोषी पाये जाने वाले के लिए कड़ी कार्रवाई की जायेगी.वहीं जवान बेटे की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है,वहीं मुहल्ले के लोग भी गमगीन हैं।