विधायक बनने से पहले ही मंत्रिपद! हेमंत सोरेन ने लिया बड़ा फैसला

Desk
By Desk

Desk- झारखंड में एक बार फिर से विधायक बनने के पहले ही एक महिला बेबी देवी को मंत्री बनाया जा रहा है. इसको लेकर झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने फैसला लेते हुए राज्यपाल से शपथ दिलाने का अनुरोध किया है,जिसके बाद 3 जुलाई को बेबी देवी को राजभवन मे मंत्री पद की शपथ दिलाई जाएगी.
बताते चलें कि बेबी देवी दिवंगत पूर्व मंत्री स्वर्गीय जगरनाथ महतो की पत्नी हैं।इससे पहले हेमंत सोरेन ने हफीजुल हसन को विधायक बनने से पहले मंत्रिपद की शपथ दिलाई थी.
बेबी देवी के मंत्रिपद की शपथ दिलाने के निर्णय से यह स्पष्ट हो गया है कि दिवंगत जगरनाथ महतो के निधन से खाली हुई डुमरी विधानसभा सीट पर बेबी देवी ही उपचुनाव लड़ेंगी..
बताते चलें कि 6 अप्रैल 2023 को झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की चेन्नई में इलाज के दौरान मौत हो गई थी..उसके बाद से ही डुमरी विधानसभा और शिक्षा मंत्री का पद खाली है।उपचुनाव से पहले ही मंत्री बनाए जाने के फैसले की पुष्टि खुद बेबी देवी के बेटे ने की है।इससे पहले 19 जून को झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बेबी देवी को बुलाकर रांची में चर्चा की थी.

Share This Article