शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, जून माह में BPSC शुरु करेगी भर्ती प्रक्रिया
शिक्षक और अभ्यर्थी संघ नई नियमावली का लगातार कर रहे हैं विरोध
Desk- बिहार के शिक्षक अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है .आगामी जून माह में 1लाख 20 हजार शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो जाएगी.
बीपीएससी(Bpsc) द्वारा इसके लिए विज्ञापन निकाली जाएगी और उसके बाद परीक्षा के जरिए शिक्षकों की भर्ती होगी .
मिली जानकारी के अनुसार 7 जिला को छोड़कर शेष बिहार के सभी जिला से रिक्तियों की संख्या राज्य मुख्यालय को भेज दी गई है. रिक्तियों को नहीं भेजने वाले 7 जिला के जिला शिक्षा पदाधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा गया है और वहां से भी रिक्ति की संख्या जल्द ही मिलने वाली है .
सभी जिला से रिक्ति की संख्या आने के बाद इस अप्रैल माह के अंत तक बीपीएससी को रिक्तियों की संख्या भेज दी जाएगी उसके बाद भी बीपीएससी अपने स्तर से तैयारी शुरू करेगा और उम्मीद है कि जून माह में भर्ती के लिए विज्ञापन निकाला जायेगा, और जल्द ही परीक्षा लेकर नियुक्ति कर दी जाएगी .
बताते चलें कि बिहार के नीतीश कैबिनेट ने नई शिक्षक नियुक्ति नियमावली पर मोहर लगाई है जिसके बाद शिक्षकों की नए नियमावली के अनुसार भर्ती की जाएगी. इस नियम से भर्ती होने वाले शिक्षक राज्य कर्मी कहलाएंगे और उन्हें नियोजित शिक्षकों से ज्यादा सुविधाएं मिलेगी इस परीक्षा में बिहार के नियोजित शिक्षक भी शामिल हो सकते हैं और अगर वह परीक्षा पास करते हैं तो फिर वे राज्य कर्मी का दर्जा पा सकेंगे पर शिक्षक एवं अभ्यर्थी संघ सरकार के इस नई नियमावली का लगातार विरोध कर रहा है और इसके लिए आंदोलन भी चलाया जा रहा है .
वहीं नीतीश सरकार के मंत्री एवं सत्ताधारी दल के नेता लगातार कह रहे हैं कि नई शिक्षक नियमावली से क्वालिटी शिक्षकों की भर्ती हो पाएगी जिसके बाद बिहार की शिक्षा व्यवस्था में बेहतर बदलाव होगा और सरकारी स्कूल के बच्चों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल पाएगी, जबकि मुख्य विपक्षी बीजेपी सरकार पर निशाना साध रही है कि वह शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को काफी विलंब कर रही है वही सीटेट एवं एस्टेट पास अभ्यर्थियों को फिर से परीक्षा लेने की व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
Comments are closed.