बिहार सिपाही भर्ती परीक्षा में फर्जीवाड़ा,दो अभ्यर्थी गिरफ्तार

एक - एक लाख देकर अभ्यर्थियों ने अपनी जगह स्कॉलर को लिखित परीक्षा में बैठाया था.

Desk
By Desk

Patna – बिहार में सिपाही भर्ती की प्रक्रिया चल रही है लिखित परीक्षा में पास अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा है, इस फिजिकल टेस्ट के दौरान लिखित परीक्षा में हुए फर्जीवाड़ा का भी खुलासा भी हो रहा है, फर्जीवाड़ा करने वाले दो अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के दौरान गिरफ्तार किया गया है और उनके फर्जीवाड़ा में शामिल स्कॉलर की तलाश की जा रही है.

दरअसल फिजिकल टेस्ट के दौरान शुक्रवार को दो सिपाही अभ्यर्थियों का बायोमेट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं हुआ जिसके बाद मौके पर अधिकारियों ने दोनों अभ्यर्थियों से सख़्ती से पूछताछ की, तो दोनों अभ्यर्थियों द्वारा फर्जीवाड़ का खुलासा किया गया है. दरअसल लिखित परीक्षा में इन दोनों अभ्यर्थियों ने अपनी जगह स्कॉलर को बैठाया था, और इसके एवज में स्कॉलर ने एक एक लाख की राशि ली थी
लिखित परीक्षा के दौरान बायोमैट्रिक अटेंडेंस लिया गया था और उस दौरान स्कॉलर का बायोमेट्रिक लिया गया और अब जब ओरिजिनल अभ्यर्थी फिजिकल में पहुंचे तो बायोमेट्रिक मिलान नहीं हो पाया इसके बाद छानबीन शुरू हुई और दोनों अभ्यर्थी पकड़े गए. पकड़ा गया व्यक्ति रोहतास और औरंगाबाद जिला का है.अब दोनों अभ्यर्थियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनके द्वारा बताए गए जानकारी के आधार पर स्कॉलर एवं उनके गिरोह की तलाश की जा रही है.

बताते चलें कि केंद्रीय चयन परिषद द्वारा 21391 सिपाही के पदों के लिए भारती ली जा रही है इस परीक्षा का पहला पेपर अक्टूबर 2023 को हुई थी जो लीक हो गया था उसके बाद परीक्षा रद्द कर दी गई थी और फिर अगस्त 2024 में परीक्षा ली गई थी इसमें 1लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी को सफल घोषित किया गया था, 9 दिसंबर से सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल टेस्ट और दस्तावेज की जांच पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय में की जा रही है.

Share This Article