IPL के बाद WPL का ऑक्शन, 4 खिलाड़ी बनी करोड़पति..

abhishek raj

IPL के बाद WPL(वीमेंस प्रीमियर लीग) 2025 का भी आज ऑक्शन हो गया इसमें चार खिलाड़ियों को करोड़पति बनने का मौका मिला है.इसमें भारत की सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत शामिल हैं.
इस ऑक्शन में गुजरात जायंट्स ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया. गुजरात ने ऑक्शन में 4 करोड़ रुपए खर्च किए हैं. वहीं यूपी वॉरियर्स ने सबसे कम 50 लाख रुपए खर्च किए.

अब सभी पांचों फ्रेंचाइजी की टीमें तैयार हैं. WPL ऑक्शन में 4 खिलाड़ी ऐसी रहीं, जो कि करोड़पति बनी हैं. इसमें भारत की सिमरन शेख, जी कमलिनी और प्रेमा रावत शामिल हैं.
WPL ऑक्शन में गुजरात ने सबसे ज्यादा पैसा खर्च किया. उसने दो सबसे महंगे खिलाड़ी भी खरीदे हैं . गुजरात ने सिमरन शेख को 1.90 करोड़ रुपए में खरीदा. सिमरन इस ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी बनीं. वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलती हैं.गुजरात ने सिमरन के साथ-साथ वेस्टइंडीज की ऑलराउंडर डिएंड्रा डॉटिन को 1.70 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपए था. डॉटिन इंटरनेशनल क्रिकेट में कई बार कमाल दिखा चुकी हैं. वे हंड्रेड और वीमेंस बिग बैश लीग में भी अच्छा परफॉर्म कर चुकी हैं.
जी कमलिनी को मुंबई इंडियंस ने 1.60 करोड़ रुपए में खरीदा. उनका बेस प्राइस 10 लाख रुपए था.जी कमलिनी भारत वीमेंस अंडर 19 टीम में खेल चुकी हैं. उन्होंने हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली थी .वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर वीमेंस ने प्रेमा रावत को 1.20 करोड़ रुपए में खरीदा. प्रेमा का बेस प्राइस भी 10 लाख रुपए था.

WPL 2025 ऑक्शन की सबसे महंगी खिलाड़ी –

सिमरन शेख – 1.90 करोड़ रुपए – गुजरात जायंट्स

डिएंड्रा डॉटिन – 1.70 करोड़ रुपए – गुजरात जायंट्स

जी कमलिनी – 1.60 करोड़ रुपए – मुंबई इंडियंस

प्रेमा रावत – 1.20 करोड़ रुपए – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

Share This Article
Leave a Comment