Desk- पूर्व सांसद सूरजभान को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है, वही बाहुबली पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला को बड़ा झटका मिला है. उन्हें अब फिर से जेल जाना होगा. दरअसल 1998 में बिहार के पूर्व मंत्री बृज बिहारी प्रसाद हत्याकांड में सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है। इस फैसले के तहत सुप्रीम कोर्ट ने बाहुबली विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला और एक अन्य को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाने के ट्रायल कोर्ट के आदेश को बरकरार रखा है। जबकि पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और पांच अन्य को बरी कर दिया है।
बताते चलें कि 1998 में पटना के आईजीआईएमएस अस्पताल में बृज बिहारी प्रसाद की हत्या कर दी गई थी। इस हत्याकांड में सिविल कोर्ट ने l पूर्व सांसद सूरजभान सिंह और विधायक मुन्ना शुक्ला समेत आठ लोगों को दोषी ठहराते हुए सजा सुनाई थी.बाद में पटना हाईकोर्ट ने बरी कर दिया था। पटना हाई कोर्ट के इस फैसले के खिलाफ उनकी पत्नी रमा देवी, भाजपा और सीबीआई सुप्रीम कोर्ट गई थी।