BREAKING NEWS: पूर्व बाहुबली विधायक और उनकी पत्नी को कोर्ट ने सुनाई सजा

Desk
By Desk

Desk- बड़ी खबर बिहार के खगड़िया जिले से है जहां पूर्व विधायक और उनकी पत्नी को कोर्ट से सजा मिली है. रंगदारी के एक पुराने मामले में खगड़िया सिविल कोर्ट ने बाहुबली छवि के माने जाने वाले पूर्व विधायक रणवीर यादव और उनकी पत्नी सह खगड़िया जिला परिषद अध्यक्ष कृष्णा कुमारी यादव के खिलाफ सुनाई सजा सुनाई है।
कोर्ट ने दोनो रणवीर यादव और कृष्णा कुमारी यादव को 3- 3 साल का सश्रम कारावास और 10 -10 हजार का आर्थिक दंड दिया है।
बताते चलें कि रणवीर यादव पर कई और भी केस चल रहे हैं और पूर्व के कई मामलों में वे जेल भी जा चुके हैं।कोर्ट से सजा मिलने के बाद कृष्णा कुमारी यादव के जिला परिषद अध्यक्ष का पद जाना तय माना जा रहा है। जिला परिषद के कई पार्षदों ने डीएम को पत्र लिखकर कृष्णा कुमारी यादव को तत्काल अध्यक्ष पद से हटाने की मांग की है।

बताते चलें कि रणवीर यादव अप्रैल 2023 में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद पटना के केंद्रीय बेऊर जेल से बाहर निकले हैं.साल 1988 के एक पुराने मामले में सुप्रीम कोर्ट की तीन बैंच की खंडपीठ ने रणवीर को जमानत दिया था. वह 26 दिसंबर से 2016 से जेल में थे.

कौन हैं रणवीर यादव?

1. दियारा में बाहुबली नेता के रूप में पहचान
2. सीएम नीतीश के सामने लहरा चुके हैं बंदूक
3. पहली बार 1990 में निर्दलीय विधायक चुने गये थे
4. लक्ष्मीपुर-तौफीर नरसंहार में सुर्खियों में आये
4. 1985 के नरसंहार में खगड़िया से पटना तक गूंज
5. लालू और नीतीश दोनों से रणवीर यादव से बेहतर संबंध। इनकी एक पत्नी लाल यादव के आरजेडी में है जबकि दूसरी पत्नी नीतीश कुमार के जदयू के साथ है।

रणवीर यादव का क्राइम ग्राफ

1. लक्ष्मीपुर-तौफीर नरसंहार में आरोपी
2. रंगदारी, धमकी समेत दर्जनों मामले में आरोपी
3. चचेरे भाई सुनील यादव की हत्या का आरोप
4. सगे भाई बलबीर चंद की संपत्ति लूट का भी केस
5. नीतीश की सभा में कार्बाइन से फायरिंग का आरोप

Share This Article