Desk :-बिहार में इन दोनों शिक्षक और शिक्षिकाओं की चर्चा पठन-पाठन से ज्यादा प्रेम प्रसंग एवं अन्य वजह से हो रही है, कहीं शिक्षक छात्र के साथ शौचालय में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा जा रहा है, तो कहीं शिक्षा के परीक्षा में नंबर बढ़ाने के लिए छात्रा से आपत्तिजनक डिमांड कर रहा है जिसका समाज और छात्रों के बीच नकारात्मक असर हो रहा है.ताजा मामला सुपौल जिले का है, जहां के एक स्कूल में पदस्थापित महिला शिक्षक प्रेमी संग फरार हो शादी कर ली है, और खुद सोशल मीडिया पर वीडियो बनाकर पोस्ट करके जानकारी दे रही है. अब इस महिला शिक्षक के स्कूल में पठन-पाठन से ज्यादा इनके प्रेम प्रसंग और शादी की चर्चा हो रही है.
मिली जानकारी के अनुसार महिला शिक्षिका ने जो वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है उसमें वह
अपना नाम खुशी कुमारी बता रही है।उसने खुद कहा है कि वो दरभंगा जिले की रहने वाली है और वो सुपौल जिले के छातापुर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय कामत किसनगंज में शिक्षिका के पद पर पदस्थापित हैं।इसके आगे उसने कहा कि वो अपनी मर्जी से गौतम सिंह नामक अपने प्रेमी से 28 फरवरी को शादी किया है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके साथ कुछ लोग साजिश रचकर उनके मां बाप को भड़काकर उनके प्रेमी गौतम सिंह और उनके परिवार वालों पर उनके अपहरण का आरोप लगा रहे हैं, जो सरासर झूठ है। शिक्षिका ने कहा कि वो अपने मर्जी से गौतम सिंह के साथ शादी की है।

इस वीडियो में शिक्षिका ने प्रशासन से अपील किया है कि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाय। फिलहाल शिक्षिका का यह वीडियो छातापुर इलाके में तेजी से वायरल हो रहा है, जो चर्चा का विषय बन गया है। वही इस वीडियो के वायरल होने के बाद इस स्कूल के शिक्षक और छात्रों के अभिभावक परेशान और नाराज नजर आ रहे हैं, क्योंकि शिक्षिका के इस प्रेम प्रसंग और भाग कर शादी की जानकारी मिलने के बाद शिक्षकों के ऊपर कई तरह के कमेंट्स किया जा रहे हैं और कई लोग यह कह रहे हैं कि यह बच्चों के पढ़ने के बजाय स्कूल में कुछ और ही करते रहते हैं. यहां का अभिभावक कह रहे हैं कि जो शिक्षण का खुद अपने परिवार वाले को धोखे में रखकर स्कूल से भाग जा रही है और प्रेमी संग चोरी चुपके शादी कर रही है वह हमारे बच्चों को किस तरह की शिक्षा देगी. ऐसे शिक्षिका को स्कूल से तुरंत बाहर कर देना चाहिए.