Gaya: इंटरनेशनल गया एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी भरा पत्र देने के मामले मे मुख्य आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शहर के सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र से उक्त युवक की गिरफ्तारी की गई है.
पूरे मामले की जानकारी देते हुए जिले के एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि कुछ दिनों पहले गया अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के निदेशक को एक पत्र प्राप्त हुआ था, जिसमे होली पर्व के दौरान ड्रोन के माध्यम से एयरपोर्ट को उड़ाने की घमकी दी गई थी. जिसके बाद पुलिस जांच में जुट गई. जिसमें प्रारंभिक जांच में पत्र में अंकित नाम के बारे में जांच की गई. जिसमें 3 महिला का नाम अंकित था. सत्यापन के बाद पता चला कि उनकी संलिप्तता इसमें नहीं है. इसके बाद आगे की अग्रेतर कार्रवाई की गई तो पाया गया कि एक युवक विनीत कुमार के द्वारा धमकी पत्र लिखा गया है. जब विनीत कुमार से कड़ी से पूछताछ की गई तो उसने अपनी संलिप्तता स्वीकार की. उसके पास से पुलिस ने जो धमकी भरा पत्र उसने भेजा था, उसका ओरिजिनल कॉपी भी बरामद किया है.
Ssp ने बताया की विनीत का कई लोगों से पूर्व से विवाद चला आ रहा था. उन लोगों को फंसाने की नियत से कई लोगों का नाम अंकित कर धमकी भरा पत्र दिया गया था. ताकि पुलिस को दिग्भ्रमित किया जा सके. अभी तक हुई जांच में पता चला कि पूर्व में भी विनीत कुमार पर 6 मामले दर्ज हैं. विनीत कुमार पूर्व में सिंचाई विभाग में इंजीनियर के रूप में कार्यरत थे. उस दौरान कई वित्तीय अनियमितता बरती गई थी, जिसके कारण विभाग के द्वारा भी मामला दर्ज कराया गया था. ये पहले भी कई बार जेल जा चुका है