Positive News Live:- लोकसभा चुनाव की तैयारी में लगी सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी(Bjp )195 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर चुकी है और दूसरी सूची जारी करने की तैयारी कर रही है और इसके लिए उसे सबसे ज्यादा माथापच्ची बिहार के लिए करनी पड़ रही है क्योंकि nda में नीतीश कुमार के जदयू के आने के बाद दलों की संख्या काफी बढ़ गई है औऱ उसके साथ सीटों का तालमेल करना भी काफी मुश्किल हो गया है.
मिली जानकारी के अनुसार भाजपा और जेडीयू ने मिलकर जो सीटों के तालमेल को लेकर प्लान बनाया है उससे उसके छोटे सहयोगी दल काफी नाराज हैं और यही वजह है कि इन दलों के नेताओं को मनाने के लिए बीजेपी काफी प्रयास कर रही है इस सिलसिले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी औऱ उनके बेटे सह हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन से मुलाकात की है वहीं भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात की है जबकि लोजपा रामविलास के नेता चिराग पासवान से भी अंदर खाने बातचीत की जा रही है. चिराग ने खुद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है. सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने जीतन मांझी,उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान को जो आश्वासन दिया था. उसे पूरा करने से बीजेपी पीछे हट रही है क्योंकि गठबंधन में नीतीश कुमार की जदयू भी आ गई है.
मिली जानकारी के मुताबिक, NDA में पीएम मोदी की पार्टी बीजेपी-17, नीतीश कुमार की जेडीयू-16, चिराग पासवान की लोजपा(रामविलास)-3,जीतनराम मांझी की हम-1,उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक मोर्चा-1 और पशुपति पारस की राष्ट्रीय लोजपा को दो सीटें देने का फॉर्मूला तय किया गया है. बीजेपी और जदयू के इस फॉर्मूला से चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा संतुष्ट नहीं हैं और बीजेपी से और अधिक सीटों की मांग कर रहे हैं।
गठबंधन में शामिल जेडीयू किसी भी हाल में अपनी सीटें छोड़ने को तैयार नहीं है। इसके लिए बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार लगातार दबाव बना रहे हैं उन्होंने दबाव के तहत ही सरकार बनने के एक माह बाद भी मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं किया है. वहीं भाजपा भी अपने जीती हुई 17 सीटों को छोड़ना नहीं चाहती है इसलिए सीटों के तालमेल का मामला और सहयोगियों को मनाना बीजेपी के लिए मुश्किल हो रहा है.
एनडीए में सीटों के तालमेल मे चल रही रस्साकशी को लेकर विपक्षी आरजेडी पैनी निगाह रखी हुई है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने परोक्ष रूप से चिराग पासवान को महागठबंधन में आने पर स्वागत करने की बात कही है अपेक्षा के रूप सीट देने का भी आश्वासन दिया जा रहा है.
एक तरफ बीजेपी सीटों के तालमेल को लेकर परेशान हैँ तो दूसरी और सीएम नीतीश कुमार विदेश दौरे पर हैं और 11 मार्च के बाद वे बिहार आएंगे. ऐसे में देखना है कि बीजेपी तब तक सीटों के तालमेल को अंतिम मुकाम तक ले जाती है या फिर नीतीश के आने का इंतजार करती है और उसके बाद ही सीटों का तालमेल कर अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर पाती है.