Positive News Live Desk- आमतौर पर पुलिस की छवि भ्रष्ट, घूसखोर एवं लोगों को परेशान करने वाले की तरह समाज मे पेश की जाती है पर हकीकत में पुलिस वालों की छवि इससे अलग हटकर भी है. सिपाही से लेकर अधिकारी तक में कई ऐसे पुलिस वाले हैं जो न सिर्फ अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाते हैं बल्कि संजीदगी से भी काम करते हैं और ऐसा अक्सर अलग-अलग जगह पर अलग-अलग पुलिस अधिकारी के रूप में दिख जाता है.
ऐसे ही एक पुलिस अधिकारी की चर्चा इन दोनों सोशल मीडिया पर हो रही है. ये अधिकारी हैं बिहार नवादा जिले के रजौली में तैनात अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) पंकज कुमार.
एसडीपीओ पंकज कुमार के कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वे और उनके सुरक्षाकर्मी छोटे से बच्चे की साइकिल का चेन ठीक कर रहे हैंं
पूरे मामले की बात करें तो एसडीपीओ पंकज कुमार अपनी ड्यूटी के दौरान चार पहिया वाहन से जा रहे थे तभी उनकी नजर सड़क किनारे एक छोटे से बच्चे पर पड़ी जो साइकिल की उतरी हुई चेन को चढ़ाने की कोशिश कर रहा था पर उसमें सफलता नहीं मिलने की वजह से वह परेशान सा दिख रहा था. बच्चे को इस हालत में देखते ही एसडीपीओ पंकज ने अपनी गाड़ी रूकवाई और फिर उस बच्चे की साइकिल का चेन अपनी सुरक्षा कर्मियों के सहयोग से चढ़ाया. इस दौरान छोटा बच्चा पुलिस कर्मी को देखकर थोड़ा सा डर गया था लेकिन जब पुलिस वाले अंकल ने उनका हेल्प किया तो वह काफी खुश हुआ.
इस संबंध में एसडीपीओ पंकज ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खुद लिखा है कि अकबरपुर थाने से मेस्कोर थाने जाने के क्रम में नरहट से थोड़ा आगे बढ़ा तो देखा कि एक बच्चा सड़क पर अपनी साइकिल के साथ खड़ा है।उसकी साइकिल की चैन उतर गई थी और वह उसे वापस चढ़ा नही पा रहा था।
हमने दूर से ही यह भांप लिया कि वह कुछ हैरान परेशान है।हमने गाड़ी रुकवाई और मेरे गार्ड जब फटाफट नीचे उतरे तो वह बच्चा अचानक चार पुलिस वालो को देख कर थोड़ा सहम गया,लेकिन जब उसे यह पता चला कि हम सब उसकी साइकिल की चेन ठीक करने उतरे हैं तो उसे यकीन नही हुआ।हमने फटाफट उसकी साइकिल की चेन चढ़ाई और उसके साथ फोटो खींची और उसे बताया कि हम सब उसके दोस्त हैं।
मुझे यकीन है कि अब हम दोस्त हैं और भविष्य में जब भी यह बच्चा किसी भी पुलिसकर्मी को देखेगा तो उसे सुरक्षा और मित्रता की भावना ही उत्पन्न होगी।