रौशन आरा बनी DSP, मिल रही बधाइयां.

abhishek raj

Desk- बात उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के रेशम आरा की जिसने शिक्षक से डिप्टी एसपी तक का सफर तय किया है .उन्हौने यूपीपीसीएस परीक्षा मैं उदयन होकर परिवार और अपने इलाके का नाम रोशन किया है मैं हर तरफ से बधाई और शुभकामनाएं मिल रही है.

भदोही जिले के ज्ञानपुर की रहने वाली रेशमा आरा को डिप्टी एसपी के पद पर सफलता मिली है। डिप्टी एसपी की रैंकिंग में उनका 69 वां रैंक है। रेशमा आरा वर्तमान में असिस्टेंट कमिश्नर उद्योग विभाग मिर्जापुर में कार्यरत है. यूपीपीसीएस के परिणाम में डिप्टी एसपी के पद पर सफलता पाने वाली रेशमा आरा की सरकारी नौकरी की शुरुआत प्राइमरी शिक्षक के तौर पर हुई थी। 2016 में इनका चयन प्राइमरी शिक्षक के रूप में हुआ था उसके बाद एक्साइज विभाग में भी नौकरी लगी लेकिन उसे इन्होंने ज्वाइन नहीं किया। बाद में असिस्टेंट कमिश्नर के पोस्ट पर क्वालीफाई किया था और अभी उद्योग विभाग मिर्जापुर में तैनात है।

अब यूपीपीसीएस की परीक्षा परिणाम में डिप्टी एसपी की पोस्ट में 69 वां रैंक मिला है। इससे उनके परिवार में खुशी का माहौल है लेकिन रेशमा आरा का कहना है कि उनका गोल आईएएस बनने का है जिसके लिए वह लगातार तैयारी कर रही है।

Share This Article