परिवार में हर तरह की सुख सुविधा फिर भी डॉक्टर ने खुद को मौत के गले लगाया, वजह..

पिता बैंक के रिटायर्ड अधिकारी,मां सरकारी शिक्षिका,बहन और बहनोई सरकारी सेवा में और खुद डॉक्टर..

Desk

Patna – हर सुख सुविधा से संपन्न पिता रिटायर्ड बैंक अधिकारी,मां सरकारी स्कूल में टीचर बहन और बहनोई की सरकारी नौकरी खुद डॉक्टर,फिर भी अपने ही घर में पंखे से लटक कर आर्यन ने मौत को गले लगा लिया, पुलिस और परिवार वाले को अभी तक समझ नहीं आ पा रहा है कि आखिर IGIMS में पीजी सेकंड ईयर के छात्र डॉ आर्यन ने क्यों खुदकुशी कर ली, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस छानबीन कर रही है.

बताते चलें कि डॉक्टर आर्यन का मंगलवार को दीघा थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर स्थित घर में पंखे से लटका हुआ शव मिला था. उसकी आत्महत्या करने की जानकारी न तो उसके दोस्तों की थी ना ही परिवार वाले और पुलिस को, जब मंगलवार को आर्यन आईजीआईएमएस अस्पताल नहीं पहुंचे तो उनके डॉक्टर मित्रों ने खोजबीन शुरू की, पहले मोबाइल पर फोन किया पर बार-बार कॉल करने के बावजूद रिसीव नहीं होने पर और एक मित्र आर्यन के घर पहुंचे तो दरवाजा बंद मिला, कई बार खटखटाने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो पुलिस को सूचना दी गई है और जब पुलिस ने दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो सभी लोग हक्का-बक्का रह गए क्योंकि आर्यन अपने ही घर में पंखे से लटक रहा था, परिवार वाले को समझ नहीं आ रहा है कि आखिर ऐसी क्या वजह हुई कि आर्यन ने बिना किसी को कुछ बताए इस तरह का बड़ा आत्मघाती कदम उठा लिया.

आर्यन के इस कदम से पूरे परिवार को झटका लगा है. परिवार के लोगों ने बताया कि आर्यन पीजी एंटरेंस में टॉपर था, उसे किसी चीज की गलत आदत नहीं थी, वह स्वभाव से इंट्रोवर्ट था, परिवार में किसी तरह की दिक्कत नहीं थी पिताजी रघुनंदन लाल दास रिटायर्ड बैंक अधिकारी हैं जबकि उनकी मां सहरसा में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. बहन और बहनोई भी सरकारी सेवा में है, और इसी 31 दिसंबर को मां रिटायर होने वाली है उसके बाद मां और बेटे नए साल से एक साथ रहने की योजना बना रहे थे पर मां के रिटायरमेंट से महज कुछ दिन पहले ही आर्यन ने इतना बड़ा कदम उठा लिया. आने वाले दिनों में पुलिस जांच पड़ताल के आधार पर आत्महत्या की वजह तलाश कर पाएगी, लेकिन इससे इस परिवार का कष्ट काम नहीं होने वाला है कुछ नहीं मिलने वाला है क्योंकि इस परिवार का इकलौता चिराग अब बुझ गया है.

TAGGED:
Share This Article
Leave a Comment