Desk:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर से यात्रा पर निकलने वाले हैं इस बार उन्होंने अपनी यात्रा का नाम प्रगति यात्रा रखा है, हालांकि पहले से कहा जा रहा था कि इस यात्रा का नाम हुए महिला संवाद यात्रा रखने वाले हैं, और 2025 के विधानसभा चुनाव को विशेष रूप से साधने वाले हैं, पर इस यात्रा को लेकर अधिकारियों को जो पत्र भेजा गया है उसमें इसका नाम प्रगति यात्रा रखा गया है.
इस प्रगति यात्रा की शुरुआत 23 दिसंबर से हो रही है. अन्य यात्रा की तरह ही नीतीश कुमार की यह प्रगति यात्रा पश्चिम चंपारण से शुरू हो रही है.इस यात्रा के प्रथम चरण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है और संबंधित जिला में तैयारी को लेकर आदेश से संबंधित पत्र भेजा गया है.
इस पत्र में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा के प्रथम चरण का शेड्यूल भी दिया गया है. इस शेड्यूल के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 दिसंबर को पश्चिम चंपारण से यात्रा की शुरुआत करेंगे वहीं 24 दिसंबर को पूर्वी चंपारण की यात्रा करेंगे. 25 दिसंबर क्रिसमस डे के दिन यह यात्रा स्थगित रहेगी, जबकि 26 दिसंबर को शिवहर और सीतामढ़ी 27 दिसंबर को मुजफ्फरपुर और 28 दिसंबर को वैशाली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा होगी.
इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विभिन्न योजनाओं से संबंधित क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे. समीक्षा बैठक में संबंधित जिला के प्रभारी मंत्री एवं जिले के निवासी मंत्री उपस्थित रहेंगे. साथ ही इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव और डीजीपी भी मौजूद रहेंगे जबकि अन्य विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में जुड़ेंगे. इस यात्रा को लेकर अपर मुख्य सचिव एस.सिद्धार्थ ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रधान सचिव,सचिव एवं सभी प्रमंडल के आयुक्त जिला के प्रभारी सचिव, प्रमंडल के आईजी एवं डीआईजी समेत सभी जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक को पत्र भेजा है और यात्रा को लेकर समुचित तैयारी का निर्देश दिया है.