चुनावी साल में 9 मार्च को पटना के गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह, जानें डिटेल..

BPSC TRE-3 में सफल 51389 शिक्षा का अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी..

Desk

Patna :- बिहार लोक सेवा आयोग(BPSC )द्वारा तीसरे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास होने वाले 51389 अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है उन्हें 9 मार्च को नियुक्ति पत्र दी जाएगी. इसके लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान के साथ ही 30 अन्य जिला मुख्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन किया जा रहा है. इस संबंध में प्राथमिक शिक्षा निदेशक साहिल द्वारा सभी जिला पदाधिकारी को पत्र भेजकर तैयारी करने का निर्देश दिया गया है.
इस पत्र के अनुसार राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी,विजय सिन्हा और शिक्षा मंत्री सुनील कुमार के साथ ही अन्य विभागों के मंत्री भी शामिल होंगे. इस मुख्य समारोह में पटना समेत 8 जिलों के 10739 अभ्यर्थी शामिल होंगे और इसमें से करीब 100 अभ्यर्थियों को मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री प्रतीकात्मक रूप से नियुक्ति पत्र देंगे.
राजधानी पटना के साथ ही अन्य 30 जिलों में भी नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन उसी दिन किया जाएगा और वहां प्रभारी मंत्री या कमिश्नर या जिलाधिकारी द्वारा नियुक्ति पत्र का वितरण किया जाएगा.

शिक्षा विभाग का पत्र इस प्रकार है


बताते चलें कि इसी तरह की नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का आयोजन पहले चरण की शिक्षक नियुक्ति भर्ती के दौरान की गई थी उस समय बिहार में महागठबंधन की सरकार थी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ ही तत्कालीन उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा था.

Share This Article
Leave a Comment